डीआरडीओ ने उत्तराखंड में बनाया दूसरा कोविड केयर सेंटर

By भाषा | Updated: June 2, 2021 21:08 IST2021-06-02T21:08:52+5:302021-06-02T21:08:52+5:30

DRDO built second Kovid Care Center in Uttarakhand | डीआरडीओ ने उत्तराखंड में बनाया दूसरा कोविड केयर सेंटर

डीआरडीओ ने उत्तराखंड में बनाया दूसरा कोविड केयर सेंटर

देहरादून/नयी दिल्ली, दो जून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए अस्थाई कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर में 500 बिस्तर हैं।

ऋषिकेश के बाद प्रदेश में डीआरडीओ द्वारा बनाया गया यह दूसरा कोविड केयर सेंटर है।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार दस हजार वर्गफुट में तैयार आधुनिक सुविधायुक्त जनरल विपिन चंद्र जोशी कोविड केयर सेंटर में 375 ऑक्सीजन बिस्तर के अलावा 125 आईसीयू बिस्तर और वेंटिलेटर की भी व्यवस्था है। यहां बच्चों के लिए अलग वार्ड के साथ ही अभिभावकों के लिए भी व्यवस्था की गई है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अस्पताल में पैथोलॉजी प्रयोगशाला, फार्मेसी, एक्स-रे और ईसीजी सुविधाएं हैं जो बृहस्पतिवार से पूरी तरह से चालू हो जाएगी।

मंत्रालय ने कहा, "अस्पताल चलाने के लिए डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को सरकारी मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी द्वारा प्रदान किया जाएगा।"

मात्र तीन सप्ताह में तैयार हुए इस कोविड सेंटर में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के मरीजों के लिए भी अलग से वार्ड बनाया गया है। सेंटर का क्लीनिकल प्रबंधन डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल द्वारा किया जायेगा।

कोविड सेंटर के डिजिटल उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य के समन्वित प्रयासों से यह सेंटर जल्द बनकर तैयार हुआ है। मुख्यमंत्री ने इस कोविड सेंटर की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में कोविड केयर सेंटर बनने से कुमायूं मंडल के लोगों को इलाज मिलने में काफी सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं तथा राज्य में ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर एवं आवश्यक दवाओं की पूर्ण उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के अनुमान के तहत पुख्ता व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष की नेता और स्थानीय विधायक डॉ. इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी में कोविड केयर सेंटर के लिए मुख्यमंत्री रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां कुमायूं के अलावा उत्तर प्रदेश से भी अनेक मरीज इलाज के लिए आते हैं।

उन्होंने कोविड से लड़ने के लिए सबको मिलजुल कर प्रयास करने की आवश्यकता जताई ।

डीआडीओ ने गत 26 मई को ऋषिकेश में भी 500 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर तैयार किया था जिसका क्लीनिकल प्रबंधन एम्स ऋषिकेश को सौंपा गया है।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,32,788 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,83,07,832 पर पहुंच गयी है जबकि संक्रमण की दैनिक दर गिरकर 6.57 प्रतिशत रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस महामारी से 3,207 और लोगों ने जान गंवा दी है और इसके साथ ही मृतकों की संख्या 3,35,102 पर पहुंच गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DRDO built second Kovid Care Center in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे