सीताबर्डी फ्लाईओवर पर दर्जनों वाहन एक-दूसरे से टकराए, 2 घंटे तक ट्रैफिक रहा जाम, दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए
By फहीम ख़ान | Updated: December 3, 2024 19:39 IST2024-12-03T19:39:42+5:302024-12-03T19:39:48+5:30
दुर्घटना मंगलवार सुबह 11:30 बजे दौरान घटी। जानकारी के अनुसार, इनोवा क्रमांक एमएच/31/एफसी/7747 के चालक वामन बाबूराव नेवारे (45) मटकाझरी, उमरेड, सुबह 10.30 बजे रहाटे कॉलोनी चौक से संविधान चौक की दिशा में जा रहे थे।

सीताबर्डी फ्लाईओवर पर दर्जनों वाहन एक-दूसरे से टकराए, 2 घंटे तक ट्रैफिक रहा जाम, दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए
नागपुर : सीताबर्डी के शहीद गोवारी उड़ानपुल पर मंगलवार को विचित्र दुर्घटना हुई, जिसमें लगभग 12 से 15 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। इस दुर्घटना में दो लोगों के घायल होने और वाहनों को भी बड़ा नुकसान पहुंचने की जानकारी है। यातायात पुलिस और सीताबर्डी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्तों की मदद की और यातायात बंद कर रास्ता साफ किया।
दुर्घटना मंगलवार सुबह 11:30 बजे दौरान घटी। जानकारी के अनुसार, इनोवा क्रमांक एमएच/31/एफसी/7747 के चालक वामन बाबूराव नेवारे (45) मटकाझरी, उमरेड, सुबह 10.30 बजे रहाटे कॉलोनी चौक से संविधान चौक की दिशा में जा रहे थे। इनोवा के सामने से चल रही कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगाया. इस वजह से इनोवा कार से टकरा गई।
इनोवा के पीछे राजेश पंढरी शेंडे (52) हुड़केश्वर की टाटा सफारी क्रमांक एमएच/49/सीडी/9197 में चल रही थी। टाटा सफारी की इनोवा से टक्कर हो गई। आयसर ट्रक एमएच/34/बीजेड/9086 ने टाटा सफारी को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद उड़ान पुल पर तेज रफ्तार से आ रहे वाहन एक-दूसरे से टकराने लगे। कुछ ही सेकंड में लगभग 12 से 15 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। जिनमें कुछ ऑटो, कार, आयसर ट्रक और एक स्कूल वैन भी शामिल थे।
इस विचित्र दुर्घटना के कारण उड़ान पुल पर यातायात बाधित हो गया। इस दुर्घटना में वामन नेवारे और राजेश शेंडे (चिमुरकर लेआउट, हुड़केश्वर) को हल्की चोटें आई हैं। कुछ ही मिनटों में उड़ानपुल पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सीताबर्डी पुलिस और यातायात पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एक तरफ करने की कोशिश की। वाहनों के आपस में टकराने के कारण कुछ वाहन चालकों के बीच विवाद भी हुआ। इसी बीच यह हादसा देखकर इनोवा के सामने चल रहा कार चालक फरार हो गया।
यातायात सुचारू करने की मशक्कत
दर्जनों वाहनों के आपस में टकराने से उड़ान पुल पर दो घंटे तक यातायात ठप रहा। इस कारण उड़ान पुल के नीचे भी बड़े पैमाने पर यातायात जाम हो गया था। लोकमत चौक, पंचशील चौक और वेरायटी चौक में यातायात जाम था। यातायात पुलिस की दो टीमों को उड़ान पुल के नीचे भी तैनात करना पड़ा। तब जाकर यातायात दो घंटे के बाद सुचारू हो सका।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
शहीद गोवारी उड़ान पुल पर मंगलवार की सुबह हुई इस विचित्र दुर्घटना के बाद कुछ कार चालकों ने सड़क पर उतरकर विवाद किया, जबकि कुछ ने मोबाइल से वीडियो बना लिए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की स्थिति को देखते हुए यह गंभीर दुर्घटना प्रतीत हो रही थी, लेकिन पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में केवल दो वाहन चालक ही मामूली रूप से घायल हुए हैं।