चुनाव संबंधी सेवाएं मोबाइल फोन के जरिये प्राप्त करने के लिए डाउनलोड करें ‘वोटर हेल्पलाइन’ ऐप: सीइओ

By भाषा | Updated: October 28, 2021 19:45 IST2021-10-28T19:45:55+5:302021-10-28T19:45:55+5:30

Download 'Voter Helpline' app to get election related services through mobile phones: CEO | चुनाव संबंधी सेवाएं मोबाइल फोन के जरिये प्राप्त करने के लिए डाउनलोड करें ‘वोटर हेल्पलाइन’ ऐप: सीइओ

चुनाव संबंधी सेवाएं मोबाइल फोन के जरिये प्राप्त करने के लिए डाउनलोड करें ‘वोटर हेल्पलाइन’ ऐप: सीइओ

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ रणबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के लोगों से आग्रह किया कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी सभी सेवाएं मोबाइल फोन के जरिये प्राप्त करने के लिए ‘वोटर हेल्पलाइन’ ऐप डाउनलोड करें।

सिंह ने ‘स्पेशल समरी रिवीजन’ (एसएसआर- 2022) कार्यक्रम के बारे में छात्रों, माता पिता और शिक्षकों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए शिक्षा विभाग के निदेशक हिमांशु गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों संग बातचीत की। दिल्ली के मतदाताओं की सूची का एसएसआर एक नवंबर से शुरू होगा।

इस प्रक्रिया के दौरान, एक जनवरी 2022 या उससे पहले जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु से ऊपर का होगा वह मतदाता के तौर पर पंजीकरण कराने के योग्य होगा। अंतिम सूची पांच जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सिंह ने दिल्ली के 18 साल से अधिक के सभी नागरिकों को ‘वोटर हेल्पलाइन’ ऐप तत्काल डाउनलोड करने को कहा जिससे भारत निर्वाचन आयोग की चुनाव संबंधी सभी सेवाओं की जानकारी मोबाइल फोन पर मिल सकेगी।

उन्होंने दिव्यांग नागरिकों से ‘पीडब्ल्यूडी’ ऐप डाउनलोड करने को कहा जो कि निर्वाचन आयोग का मोबाइल ऐप है। उन्होंने कहा कि ऐप के अलावा वेबसाइट पर भी सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी। बयान में कहा गया कि मतदाताओं के पंजीकरण के लिए छह, सात, 27 और 28 नवंबर को दिल्ली के मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किये जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Download 'Voter Helpline' app to get election related services through mobile phones: CEO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे