बरेली में डबल डेकर बस पलटी, 25 लोग घायल

By भाषा | Updated: February 13, 2021 12:09 IST2021-02-13T12:09:27+5:302021-02-13T12:09:27+5:30

Double decker bus overturns in Bareilly, 25 injured | बरेली में डबल डेकर बस पलटी, 25 लोग घायल

बरेली में डबल डेकर बस पलटी, 25 लोग घायल

बरेली(उत्तर प्रदेश), 13 फरवरी बरेली शहर के पास एक डबल डेकर बस के शुक्रवार देर रात घने कोहरे के कारण अचानक पलट कर खाई में गिर जाने से उसमें सवार 25 यात्री घायल हो गए।

बस में कुल 80 यात्री सवार थे।

बरेली के सीबीगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे हुआ।

उन्होंने बताया कि बस यात्रियों को लेकर शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही थी। यह घने कोहरे के कारण अटा-बीबियापुर गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और करीब 20 फुट गहरी खाई में गिर गई।

हादसे के वक्त राजमार्ग से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और 12 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची।

कुमार ने बताया कि 25 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Double decker bus overturns in Bareilly, 25 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे