31 दिसंबर से बंद हो जाएगा दूरदर्शन का लघु प्रसारण केंद्र, ग्रामीण क्षेत्रों में मनोरंजन का सबसे सस्ता और सुलभ माध्यम

By नईम क़ुरैशी | Updated: December 1, 2021 16:36 IST2021-12-01T16:34:54+5:302021-12-01T16:36:17+5:30

31 मार्च 2022 को बंद होने वाली एचपीटी और एलपीटी (ऑनलाॅग ट्रान्समीटर्स) अब आने वाले 31 दिसंबर 2021 को बंद होंगे.

Doordarshan broadcast center closed December 31 cheapest and accessible medium entertainment rural areas | 31 दिसंबर से बंद हो जाएगा दूरदर्शन का लघु प्रसारण केंद्र, ग्रामीण क्षेत्रों में मनोरंजन का सबसे सस्ता और सुलभ माध्यम

सीधा फायदा प्राइवेट केबल ऑपरेट को होगा और गरीबों को मुफ़्त मनोरंजन से वंचित होना पड़ेगा.

Highlightsकेंद्र बंद होने से एंटीना से डीडी एमपी का प्रसारण भी बंद हो जाएगा. सरकार ने प्राइवेट केबल और डीटीएच ऑपरेटरों के हवाले कर दिया है. नई दिल्ली ने पत्र जारी कर अनुप्रसारण केंद्र शाजापुर सहित देशभर के तक़रीबन एक सो केंद्र बंद करने का आदेश दिया है.

शाजापुर:केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में मनोरंजन का सबसे सस्ता और सुलभ माध्यम दूरदर्शन के लगभग 100 अनुप्रसारणन केंद्र 31 दिसंबर से बंद करने जा रही है. इसमें इंदौर के अधिनस्थ शाजापुर भी शामिल है.पहले 31 मार्च 2022 को बंद होने वाली एचपीटी और एलपीटी (ऑनलाॅग ट्रान्समीटर्स) अब आने वाले 31 दिसंबर 2021 को बंद होंगे.

 

केंद्र बंद होने से एंटीना से डीडी एमपी का प्रसारण भी बंद हो जाएगा. पहले दर्शकों को दूरदर्शन के फ्री सिग्नल से मनोरंजन और समाचारों की सुविधा थी, वे अब डिश एंटीना और सेटअप बॉक्स बाजार से ख़रीदकर मनोरंजन कर सकेंगे. यानि कि मुफ़्त मनोरंजन भी अब सरकार ने प्राइवेट केबल और डीटीएच ऑपरेटरों के हवाले कर दिया है. 

प्रसार भारती के अनुमोदन के बाद दूरदर्शन महा निदेशालय नई दिल्ली ने पत्र जारी कर अनुप्रसारण केंद्र शाजापुर सहित देशभर के तक़रीबन एक सो केंद्र बंद करने का आदेश दिया है. इसका सीधा फायदा प्राइवेट केबल ऑपरेट को होगा और गरीबों को मुफ़्त मनोरंजन से वंचित होना पड़ेगा.

अनुप्रसारण केंद्र बंद होने से सेकड़ों कर्मचारियों का क्या होगा ये भी सरकार ने स्पष्ट नही किया है. इस मामले मे सहायक निदेशक अभि. दूरदर्शन केंद्र इंदौर विवेक दि कस्तुरे ने बताया कि दूरदर्शन महानिदेशालय के आदेश के मुताबिक़ लघु शक्ति प्रेषित शाजापुर से दूरदर्शन के "डीडी एमपी" कार्यक्रम का प्रसारण 31 दिसंबर 2021 की मध्य रात्रि से बंद कर दिया जाएगा.

Web Title: Doordarshan broadcast center closed December 31 cheapest and accessible medium entertainment rural areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे