पुलिस अधिकारियों की व्यक्तिगत निराशा जनता के साथ संवाद को प्रभावित नहीं करे: केरल के मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: October 3, 2021 23:03 IST2021-10-03T23:03:04+5:302021-10-03T23:03:04+5:30

Don't let personal frustration of police officers affect communication with public: Kerala CM | पुलिस अधिकारियों की व्यक्तिगत निराशा जनता के साथ संवाद को प्रभावित नहीं करे: केरल के मुख्यमंत्री

पुलिस अधिकारियों की व्यक्तिगत निराशा जनता के साथ संवाद को प्रभावित नहीं करे: केरल के मुख्यमंत्री

तिरुवनंतपुरम, तीन अक्टूबर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को राज्य में पुलिस बल से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनकी व्यक्तिगत निराशा जनता के साथ उनके संवाद को प्रभावित न करे।

विजयन ने कोविड-19 महामारी से लड़ने में पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए उनसे ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होने को कहा, जो बल की प्रतिष्ठा को धूमिल कर सकती हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुलिस अधिकारियों के भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों को गंभीरता से लेती है और उन्हें उनके अधिकार क्षेत्र को भ्रष्टाचार से मुक्त रखने को कहा।

विजयन की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुराने सामान का कारोबार करने वाले मोनसन मावुंकल के साथ कथित संबंधों को लेकर जांच के घेरे में हैं।

मुख्यमंत्री ने थाना प्रभारी से लेकर पुलिस महानिदेशक स्तर तक के अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक में बल के सदस्यों को आगाह किया कि उनकी गतिविधियों पर जनता बारीकी से नजर रखे हुए है और वे जनता के साथ विनम्र रहें।

उन्होंने कहा कि भू-माफिया और रियल एस्टेट के साथ कुछ अधिकारियों का अपवित्र गठजोड़ पुलिस की छवि खराब कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Don't let personal frustration of police officers affect communication with public: Kerala CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे