मुल्लापेरियार बांध पर गलत जानकारी नहीं दें, तमिलनाडु ने केवल 500 क्यूसेक पानी छोड़ा: मंत्री

By भाषा | Updated: October 30, 2021 19:36 IST2021-10-30T19:36:21+5:302021-10-30T19:36:21+5:30

Don't give wrong information on Mullaperiyar dam, Tamil Nadu released only 500 cusecs of water: Minister | मुल्लापेरियार बांध पर गलत जानकारी नहीं दें, तमिलनाडु ने केवल 500 क्यूसेक पानी छोड़ा: मंत्री

मुल्लापेरियार बांध पर गलत जानकारी नहीं दें, तमिलनाडु ने केवल 500 क्यूसेक पानी छोड़ा: मंत्री

चेन्नई, 30 अक्टूबर तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को मीडिया से कहा कि वह दोनों राज्यों - तमिलनाडु और केरल- के हित और भलाई को देखते हुए मुल्लापेरियार बांध पर गलत जानकारी नहीं दे। साथ ही कहा कि केवल 500 क्यूसेक पानी तमिलनाडु राज्य जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा छोड़ा गया और इस बाबत केरल को पूर्व में सूचना दी गई थी। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में 514 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की जानकारी दी गई।

केरल द्वारा शुक्रवार को बांध का पानी को छोड़े जाने संबंधी कथित गलत खबरों के लिए मीडिया के एक वर्ग की आलोचना करते हुए तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने एक बयान में कहा, '' ऐसा प्रतीत होता है कि मीडिया के एक वर्ग द्वारा मुल्लापेरियार बांध पर जानबूझकर गलत रिपोर्ट की गई। संबंधित राज्यों के हित और भलाई को देखते हुए इससे बचा जाना चाहिए।''

मंत्री ने कहा कि मदुरै क्षेत्रीय जल संसाधन विभाग ने जलाशय में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए बांध को खोलने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, ''यह 28 अक्टूबर की सुबह जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों द्वारा खोला गया था क्योंकि बांध में जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। तय दिशा-निर्देशों के अनुसार केरल सरकार को पहले ही सूचना दी गई थी और केरल के जल संसाधन मंत्री और केरल के अधिकारियों की उपस्थिति में पानी छोड़ा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Don't give wrong information on Mullaperiyar dam, Tamil Nadu released only 500 cusecs of water: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे