भगवान के नाम पर राजनीति न करें : मंत्री

By भाषा | Updated: September 6, 2021 20:34 IST2021-09-06T20:34:00+5:302021-09-06T20:34:00+5:30

Don't do politics in the name of God: Minister | भगवान के नाम पर राजनीति न करें : मंत्री

भगवान के नाम पर राजनीति न करें : मंत्री

चेन्नई, छह सितंबर तमिलनाडु हिन्दू धार्मिक एवं परमार्थ धर्मादा विभाग मंत्री पी के सेकर बाबू ने सोमवार को भाजपा से अपील की कि वह भगवान के नाम पर राजनीति न करे और महामारी को देखते हुए गणेश चतुर्थी के अवसर पर जुलूस न निकाले।

यह उल्लेख करते हुए कि यदि पूजा घर पर की जाती है तो भी भगवान गणेश मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे, मंत्री ने कहा कि इसीलिए सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस बार प्रतिमा विसर्जन जुलूस की अनुमति न देने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई उल्लंघन हुआ तो सरकार मूकदर्शक नहीं रहेगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा फैसले का विरोध किए जाने के मुद्दे पर मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं भगवान के नाम पर राजनीति न करने और जुलूस न निकालने की अपील करता हूं।’’

सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए भाजपा ने कहा है कि जब अन्य ढील दी गई हैं तो धार्मिक जुलूस पर क्यों रोक लगाई जा रही है।

गणेश चतुर्थी आगामी 10 सितंबर को है।

हिन्दू मुन्नानी संगठन ने सरकार से जुलूस पर रोक लगाने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Don't do politics in the name of God: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे