गणतंत्र दिवस समारोहों में मंत्रियों का बहिष्कार न करें : हरियाणा भाकियू नेता की किसानों से अपील

By भाषा | Updated: January 23, 2021 16:07 IST2021-01-23T16:07:27+5:302021-01-23T16:07:27+5:30

Don't boycott ministers at Republic Day celebrations: Haryana BKU leader appeals to farmers | गणतंत्र दिवस समारोहों में मंत्रियों का बहिष्कार न करें : हरियाणा भाकियू नेता की किसानों से अपील

गणतंत्र दिवस समारोहों में मंत्रियों का बहिष्कार न करें : हरियाणा भाकियू नेता की किसानों से अपील

चंडीगढ़, 23 जनवरी हरियाणा भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने केंद्र के तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों और उनके समर्थकों से शनिवार को अपील की कि वे राज्य में गणतंत्र दिवस समारोहों के दौरान मंत्रियों व नेताओं का विरोध न करें।

हालांकि, उन्होंने कहा कि किसान रैलियों और अन्य दिनों में होने वाले कार्यक्रमों में राज्य के मंत्रियों का विरोध जारी रखें।

चढ़ूनी ने एक वीडियो संदेश में कहा, “मैं अनुरोध करना चाहूंगा कि हरियाणा में अगर कोई मंत्री या नेता इस मौके (गणतंत्र दिवस पर) राष्ट्रध्वज फहराने के कार्यक्रम में आता है तो हमें उसका विरोध नहीं करना है।”

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में किसी भी तरह के व्यवधान से “गलत संदेश जाएगा”।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मंत्री अगर और दिन राज्य में रैलियां करते हैं या कार्यक्रम करते हैं, तो किसान उनका विरोध जारी रखेंगे।

इससे पहले, इसी महीने प्रदर्शनकारी किसानों ने करनाल में ‘किसान महापंचायत’ की जगह पर तोड़फोड़ की थी, जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर केंद्र के नये कृषि कानूनों के फायदों से लोगों को अवगत कराने वाले थे।

पिछले महीने प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह ने अंबाला शहर में उस वक्त खट्टर को काले झंडे दिखाये थे, जब उनका काफिला वहां से गुजर रहा था।

पिछले महीने ही एक अन्य घटना में किसानों के एक समूह ने केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया को अंबाला शहर से लगे जांडली गांव में काले झंडे दिखाए थे।

गौरतलब है कि खट्टर और प्रदेश के मंत्रियों को 26 जनवरी को राज्य भर में अलग-अलग स्थानों पर राष्ट्रध्वज फहराना है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक खट्टर पानीपत में राष्ट्र ध्वज फहराएंगे।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अंबाला में तिरंगा फहराएंगे। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुरुग्राम में और परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा रेवाड़ी में ध्वजारोहण करेंगे।

हरियाणा पुलिस के सूत्रों ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़े सभी स्थलों जहां पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री या मंत्री मौजूद रहेंगे, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Don't boycott ministers at Republic Day celebrations: Haryana BKU leader appeals to farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे