फेसबुक पर पाकिस्तानी लड़की से प्यार कर पछता रहे हैं हामिद अंसारी, पाक जेल में 6 साल बिताने के बाद मिला ये ज्ञान
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 21, 2018 11:50 IST2018-12-21T11:50:49+5:302018-12-21T11:50:49+5:30
इश्क में गिरफ्त होकर पाकिस्तान गए हामिद जब भारत वापस आए तो उन्होंने देश वापस आने का श्रेय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दिया।

फेसबुक पर पाकिस्तानी लड़की से प्यार कर पछता रहे हैं हामिद अंसारी, पाक जेल में 6 साल बिताने के बाद मिला ये ज्ञान
पाकिस्तानी जेल में 6 साल बिताने के बाद हामिद निहाल अंसारी भारत लौट चुके हैं। देश वापस आने के बाद परिवार और दोस्तों ने सकुशल वापसी पर जमकर स्वागत किया है। इश्क में गिरफ्त होकर पाकिस्तान गए हामिद जब भारत वापस आए तो उन्होंने देश वापस आने का श्रेय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दिया।
वापस आने के साथ ही उन्होंने ऐलान कर दिया कि वह अब नौकरी करेंगे और फिर से अपना घर बसाएंगे।
जिस इश्क को भारत में मीडिया दास्तांए मोहब्बत करार रही है। अब खुद हामिद ने उससे तौबा कर ली है। उन्होंने कहा है फेसबुक समय बर्बाद करना का जरिया है। साथ ही फेसबुक पर प्यार नहीं करना। उन्होंने कहा कि मुझे पिछले 6 सालों में सबक मिला है। हामिद ने बताया है कि फेसबुक पर किसी का भी भरोसा मत करो, अपने माता-पिता से झूठ मत बोलो और अपनी सरकार पर भरोसा रखो।
इससे एक बात साफ है कि जिस प्यार की दम अभी खबरों में भरी जा रही है उससे खुद हामिद का ही भरोसा उठ चुका है। उन्होंने साफ किया कि फेसबुक का प्यार झूठा होता है। और लोग उसके प्यार को ना जाने किन किन मिसालों से तौल रहे हैं।
हामिद का कहना है कि फेसबुक वाली लड़की से वह मिलना चाहते थे क्योंकि वह परेशान थी और उसने मुझसे मदद मांगी थी। उस वक्त पाकिस्तान के कुछ लोग थे जो खुद को दोस्त की तरह दिखाते थे और उन्होंने कहा कि वो मेरी मदद करेंगे। मैंने अपने दिमाग से नहीं बल्कि दिल से सोचा। उन्होंने मुझे अफगानिस्तान के रास्ते आने के लिए कहा। उन्होंने झूठे आईडी और दस्तावेज मेरी जेब में रख दिए थे। इससे पहले कि वह लड़की के घर पहुंचे फिराक में बैठी पुलिस ने उसको धर दबोचा। इश्क से सबक लेने वाले हामिद का कहना है कि अब वह अपने माता-पिता की सेवा करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने उनको बहुत कष्ट दिया है।
बताया जा रहा है कि हिंदी फिल्मों को देखर हामिद को लगता था कि उसी की तरह वह भी ऐसा कर सकता है। हालांकि, यह बात साफ़ नहीं हो पाई है कि वह कोहाट की उस लड़की से मिल पाया या नहीं। हाल में आए मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हामिद जिस लड़की से मिलने के पाकिस्तान पहुंचा था अब उसकी शादी हो चुकी है। साल 2012 में उस लड़की की ऑनलाइन मित्रता हुई थी। हामिद की वह दोस्त पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट की रहने वाली है। खबरों की मानें तो जो पाकिस्तानी पत्रकार जीनत शहजादी ने उस लड़की से मुलाकात भी की थी। लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से उसकी पहचान जाहिर नहीं किया था।
फर्जी कागजात रखने में सजा
बता दें कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों एवं कोहाट की स्थानीय पुलिस द्वारा 2012 में हिरासत में लिए जाने के बाद से अंसारी लापता हो गया था और आखिरकार उसकी मां फौजिया अंसारी द्वारा दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के जवाब में उच्च न्यायालय को सूचित किया गया कि वह पाकिस्तानी सेना की हिरासत में हैं। इसके साथ ही एक सैन्य अदालत में उसपर मुकदमा चलाया जा रहा है। इसके बाद फर्जी पाकिस्तानी पहचान पत्र रखने के मामले में तीन साल की सजा सुनाई थी। हामिद की तीन साल की सजा 15 दिसंबर, 2018 को पूरी हो गई थी लेकिन कानूनी दस्तावेज तैयार नहीं होने की वजह से वह भारत रवाना नहीं हो पा रहा था।