नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लाल किले में एक सभा को संबोधित किया। शनिवार को अपने संबोधन में कांग्रेस नेता ने कहा कि मार्च भारत की प्रतिकृति रही है जहां कोई नफरत और हिंसा नहीं थी और सभी लोगों और जानवरों का स्वागत किया गया था।
भाषण में अपनी भारत जोड़ो यात्रा का अनुभव शेयर करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा , "भारत जोड़ो यात्रा में कुत्ते भी आए लेकिन किसी ने उन्हें नहीं मारा। इसमें गाय भी आई, भैंस भी आई, सुअर भी आए, सभी जानवर आए। सब लोग आए और यहां पे कोई नफरत नहीं। उन्होंने कहा कि जैसा हमारा हिन्दुस्तान है वैसे ही यह यात्रा है। कोई नफरत नहीं, कोई हिंसा नहीं, कोई गलत सवाल नहीं।
अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार नहीं, बल्कि अंबानी और अडानी की सरकार है। असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हिंदू-मुसलमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा, मैं 2,800 किमी चला, मुझे कहीं भी नफरत या हिंसा नहीं दिखी मगर मैं जब भी न्यूज चैनल खोलता हूं तो हमेशा नफरत-हिंसा दिखाई देती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये आपका ध्यान इधर से उधर लेकर जाना चाहते हैं। जो सच्चे मुद्दे हैं उस पर आपका ध्यान गलती से भी नहीं चला जाए।
उन्होंने किसान और छोटे व्यापारियों के लिए कहा कि अगर इस देश को कोई रोजगार दे सकता है तो वो किसान और छोटे व्यापारी दे सकते हैं क्योंकि ये देश में लाखों हैं। ये लोग 24 घंटे लगे रहते हैं। इनके लिए बैंक के दरवाजे बंद रहते हैं। उन्होंने कहा, हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को 1 लाख करोड़, 2 लाख करोड़, 3 लाख करोड़ आसानी से दे दिया जाता है मगर ये (किसान और छोटे व्यापारी) बैंक के सामने जाते हैं तो इनको धकेलकर निकला दिया जाता है