"क्या भाजपा को शिवाजी का अपमान मंजूर है?", संजय राउत का भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बयान पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 20, 2022 02:14 PM2022-11-20T14:14:34+5:302022-11-20T14:24:11+5:30

राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर दिये बयान के कारण शिवसेना के शिंदे गुट और भाजपा द्वारा कटघरे में खड़ी की जा रही शिवसेना उद्धव गुट ने भाजपा प्रवक्ता द्वारा शिवजी महाराज पर दिये बयान को मुद्दा उठाकर भाजपा पर हमलावर हो गई है। संजय राउत ने भाजपा से पूछा कि सुधांशु त्रिवेदी का बयान क्यों न पार्टी का आधिकारिक बयान माना जाए।

"Does BJP approve of insulting Shivaji?", Sanjay Raut attacks BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi's statement | "क्या भाजपा को शिवाजी का अपमान मंजूर है?", संजय राउत का भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बयान पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsसुधांशु त्रिवेदी द्वारा शिवाजी के औरंगजेब से माफी मांगने वाला बयान भाजपा के गले की हड्डी बनाशिवसेना उद्वव गुट भाजपा पर हुई हमलावर, जो राहुल-सावरकर विवाद में भाजपा के निशाने पर थीसंजय राउत ने भाजपा से पूछा क्या भाजपा प्रवक्ता का शिवजी पर दिया बयान पार्टी का बयान माना जाए

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों खासी हलचल मची हुई है। एक तरफ जहां कांग्रेस वीर सावरकर पर राहुल गांधी के दिये बयान पर फंसती नजर आ रही थी, वहीं अब भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी द्वारा शिवाजी के औरंगजेब से माफी मांगने वाला बयान भाजपा के गले की फांस बनता जा रहा है।

राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर दिये बयान के कारण शिवसेना के शिंदे गुट और भाजपा द्वारा कटघरे में खड़ी की जा रही शिवसेना उद्धव गुट शिवजी महाराज के अपमान का मुद्दा उठाकर भाजपा को लपेटने में लग गई है।

शिवसेना उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संदय राउत ने भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी द्वारा औरंगजेब से शिवाजी महाराज के पांच बार माफी मांगने वाले बयान पर भाजपा से पूछा है कि क्या सुधांशु त्रिवेदी का बयान भाजपा का आधिकारिक बयान माना जाए?

संजय राउत ने शिंदे-फडणवीस सरकार से सुधांशु त्रिवेदी के बयान पर भाजपा की मजम्मत करते हुए मांग की है कि केंद्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को वापस बुलाये। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा अपने प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बात से सहमत है कि शिवाजी महाराज ने औरंगजेब से माफी मांगी थी? तो उसे बाकायदा आधिकारिक बयान जारी करके इसकी स्वीकरोक्ति देनी चाहिए।

वीर सावरकर के बाद अब महाराष्ट्र में शिवाजी को लेकर सियासत इस कारण गर्म हो गई है क्योंकि एक समाचार चैनल पर बहस के दौरान भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बार में कहा कि उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब से पांच बार माफी मांगी थी।

वहीं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीते शनिवार को मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बोलकर विवाद खड़ा कर दिया कि शिवाजी महाराज पुराने लोगों के नायक हैं। राज्यपाल कोश्यारी और बाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बयान ने राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर दिये बयान के कारण महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष के हमले का शिकार हो रही उद्धव गुट के शिवसेना को सुनहरा मौका दे दिया है, वो सत्ता की अगुवाई कर रही भाजपा को घेर सके।

राज्यपाल कोश्यारी के बयान पर संजय राउत ने कहा कि राज्यपाल महोदय ने एक बार फिर से साहसिक कारनाम किया है, वो बार-बार मराठी अस्मीता को चोट पहुंचा रहे हैं और भाजपा को उनका शह प्राप्त है लेकिन शिवसेना राज्यपाल कोश्यारी द्वारा किये जा रहे महाराष्ट्र और मराठा के अपमान को कतई स्वीकार नहीं करने वाली है।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बयान पर सांसद राउत ने कहा कि सुधांशु त्रिवेदी और भाजपा मिलकर पूरे महाराष्ट्र को बताएं कि मराठा गौरव के प्रतीक शिवाजी महाराज ने कब औरंगजेब से माफी मांगी थी।

संजय राउत ने कहा कि अगर ऐसा है तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घोषणा करनी चाहिए क्योंकि वो भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहा है। राउत ने कहा कि सावरकर के मुद्दे पर वो सड़कों पर उतरें, उनका स्वागत है। हालांकि आपको राज्यपाल कोश्यारी और भाजपा प्रवक्ता के दिये बयान पर भी सफाई देनी होगी। 

Web Title: "Does BJP approve of insulting Shivaji?", Sanjay Raut attacks BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi's statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे