डॉक्टर कहता रहा- मुझमें हैं कोरोना के लक्षण, दो बार टेस्ट में रिपोर्ट आई निगेटिव, फिर हुई मौत

By स्वाति सिंह | Updated: July 4, 2020 16:19 IST2020-07-04T16:19:36+5:302020-07-04T16:19:36+5:30

दिल्ली में 26 वर्षीय एक युवक कहता रहा कि उसमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं, लेकिन दो-दो बार उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। गुरुवार को शख्स की मौत हो गई।

doctor kept saying- I have corona symptoms but two negative tests, 26-yr-old junior resident dies | डॉक्टर कहता रहा- मुझमें हैं कोरोना के लक्षण, दो बार टेस्ट में रिपोर्ट आई निगेटिव, फिर हुई मौत

MAIDS में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर ओरल सर्जरी ऑफ डेंटल इंस्टीट्यूट में कार्यरत डॉक्टर अभिषेक भयाना की कोरोना से मौत है

Highlightsदिल्ली में अबतक कोरोना के 92,175 हो गए हैं दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 2,864 लोगों की मौत हुई है

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ( Coronavirus) का का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यहां कोरोना के 92,175 मामले हो गए हैं। जबकि अबतक 2,864 लोगों की मौत हुई है। इसी बीच दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, दिल्ली में 26 वर्षीय एक युवक लगातर कहता रहा कि उसमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं, लेकिन जांच में दो-दो बार उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। लेकिन गुरुवार को शख्स की मौत हो गई। 

मौत के बाद परिजनों का कहना है कि वह स्वस्थ था और अचानक से उसे दिक्कत शुरू हुई। जब तक उसे ऑक्सीजन दिया जाता तब तक बहुत देर हो गई थी। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना दिल्ली स्थित मौलाना आजाद डेन्टल इंस्टीट्यूट साइंसेज (MAIDS) में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर ओरल सर्जरी ऑफ डेंटल इंस्टीट्यूट में कार्यरत डॉक्टर अभिषेक भयाना की है। अपनी मौत से कुछ घंटे पहले 26 वर्षीय भयाना ने अपने भाई अमन से कहा था- 'मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। मुझमें कोरोना के लक्षण हैं। मैं 100% पॉजिटिव हूं।' 

हालांकि वह दो बार कोरोना की जांच में निगेटिव पाए गए थे। अभिषेक का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, उसके भाई अमन ने बताया, 'गुरुवार की सुबह उसे चक्कर आने लगा, इससे पहले वह पूरी तरह से ठीक था, मैं उसे बताता रहा कि उसे कुछ नहीं होगा। हमें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह हमारे साथ नहीं है। हमारे माता-पिता सदमे में हैं।' 

भयाना के भाई अमन ने कहा, 'हम उसे एक चेस्ट स्पेशलिस्ट के पास ले गए। एक्स-रे किया गया और हमें बताया गया कि उसे सीने में इंफेक्शन है। हम यह मानकर चल रहे थे कि यह वायरल बुखार के अलावा कुछ नहीं था, लेकिन उन्होंने कहा कि लक्षण चेस्ट इंफेक्शन के नहीं थे, क्योंकि उन्हें सांस की तकलीफ थी।' भाई ने बताया कि वह कहता रहा कि उसे कोरोना है। दो बार टेस्ट कराने के बाद भी रिपोर्ट निगेटिव आई। ओए इसके दो दिन बात उसकी मौत हो गई।

Web Title: doctor kept saying- I have corona symptoms but two negative tests, 26-yr-old junior resident dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे