राजस्थान की तुलना मणिपुर से ना करें, भीलवाड़ा घटना पर बोले अशोक गहलोत, 4-5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है पुलिस और क्या करें

By अनिल शर्मा | Updated: August 5, 2023 14:54 IST2023-08-05T14:44:42+5:302023-08-05T14:54:35+5:30

राजस्थान के भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद उसके शरीर को कोयला बनाने वाली भट्टी में डालने के मामले में मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।

Do not compare Rajasthan with Manipur Ashok Gehlot said on Bhilwara incident, 4-5 accuse arrested | राजस्थान की तुलना मणिपुर से ना करें, भीलवाड़ा घटना पर बोले अशोक गहलोत, 4-5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है पुलिस और क्या करें

राजस्थान की तुलना मणिपुर से ना करें, भीलवाड़ा घटना पर बोले अशोक गहलोत, 4-5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है पुलिस और क्या करें

Highlightsअशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान एक शांतिप्रिय राज्य है।मुख्यमंत्री ने कहा- राजस्थान की तुलना मणिपुर से कर उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने कहा- स तरह का केस 'दुर्लभतम' श्रेणी में आता है और हम पूरा प्रयास करेंगे कि इस मामले में आरोपियों को फांसी की सजा मिले

जयपुरः राजस्थान के भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या मामले को विपक्ष द्वारा मुद्दा बनाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भीलवाड़ा घटना में पुलिस ने कल रात में 4-5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और क्या करेगी?...कार्रवाई करने के मामले में हम सभी राज्यों में नंबर वन पर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तुलना उस राज्य (मणिपुर) के साथ कर रहे हैं ...यह राजनीति है और हमें यह मंजूर नहीं है।

गौरतलब है कि राजस्थान के भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद उसके शरीर को कोयला बनाने वाली भट्टी में डालने के मामले में मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।

अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान एक शांतिप्रिय राज्य है। राजस्थान की तुलना मणिपुर से कर उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। हर राज्य में घटनाएं हो रही हैं। क्या उन्हें मध्य प्रदेश में होने वाली घटना नहीं दिखती? मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें एक भाजपा विधायक का बेटा शामिल है...हमें सामूहिक रूप से समाज को बलात्कारों और अत्याचारों के बारे में शिक्षित करने की जरूरत है।

घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि इस तरह का केस 'दुर्लभतम' श्रेणी में आता है और हम पूरा प्रयास करेंगे कि इस मामले में आरोपियों को फांसी की सजा मिले क्योंकि जितना जघन्य अपराध यह हुआ था उसी के तहत उतनी ही कठोर सजा मिलनी चाहिए। 

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि फास्ट ट्रैक अदालत में मामले का अनुसंधान देकर चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद कर लिया गया है। यह एफएसएल की जांच के बाद ही तय हो पाएगा कि क्या जब नाबालिग को भट्टी में डाला गया तो वह जीवित थी या नहीं। 

मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (डी) (सामूहिक दुष्कर्म), 302 (हत्या), 201 (अपराध के साक्ष्य का विलोपन, या अपराधी को प्रतिच्छादित करने के लिए झूठी जानकारी देना), 120 बी (आपराधिक साजिश) और 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं नाबालिग को 302 (हत्या) 201 (अपराध के साक्ष्य का विलोपन, या अपराधी को प्रतिच्छादित करने की झूठी जानकारी देना) और 120 (बी) (आपराधिक साजिश) के तहत हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Web Title: Do not compare Rajasthan with Manipur Ashok Gehlot said on Bhilwara incident, 4-5 accuse arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे