DMRC International Check-in Service: विदेश जाने वाले यात्री उठाएंगे फायदा, बचेगा समय, नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर ‘चेक-इन’ सुविधा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 17, 2024 17:07 IST2024-07-17T17:05:27+5:302024-07-17T17:07:57+5:30

DMRC International Check-in Service: ‘‘डीएमआरसी यात्रियों को और अधिक लाभ पहुंचाने के लिए इस सुविधा को स्थापित करने के संबंध में और ज्यादा से ज्यादा एयरलाइन को आमंत्रित करती है।’’

DMRC International Check-in Service Passengers going abroad avail benefit save time check-in facility New Delhi and Shivaji Stadium metro stations | DMRC International Check-in Service: विदेश जाने वाले यात्री उठाएंगे फायदा, बचेगा समय, नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर ‘चेक-इन’ सुविधा

file photo

HighlightsDMRC International Check-in Service: ‘चेक-इन काउंटर’ जून के पहले सप्ताह में चालू हो गए। DMRC International Check-in Service: आईजीआई से प्रस्थान करने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यात्रा प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना है। DMRC International Check-in Service: अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आसान चेक-इन की सुविधा को लेकर इस सेवा का विस्तार कर रही है।

DMRC International Check-in Service: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए ‘चेक-इन’ सुविधा का विस्तार किया है। एक बयान में बुधववार को यह जानकारी दी गई। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि पहले केवल घरेलू यात्रियों के लिए उपलब्ध ‘चेक-इन और बैगेज-ड्रॉप’ सेवा अब एअर इंडिया और विस्तार एयरलाइंस के साथ उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी उपलब्ध है।

बयान में कहा गया है, ‘‘डीएमआरसी यात्रियों को और अधिक लाभ पहुंचाने के लिए इस सुविधा को स्थापित करने के संबंध में और ज्यादा से ज्यादा एयरलाइन को आमंत्रित करती है।’’ डीएमआरसी के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाना तथा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) से प्रस्थान करने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यात्रा प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना है।

बयान में कहा गया है, ‘‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल), एअर इंडिया और विस्तार एयरलाइंस के सहयोग से डीएमआरसी दिल्ली के इन प्रमुख मेट्रो स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आसान चेक-इन की सुविधा को लेकर इस सेवा का विस्तार कर रही है।’’ बयान में कहा गया है कि ‘चेक-इन काउंटर’ जून के पहले सप्ताह में चालू हो गए। डीएमआरसी ने कहा कि यात्री इन मेट्रो स्टेशन पर अपना सामान चेक-इन करा सकते हैं और उनके सामान को उन्नत स्वचालित प्रणालियों का उपयोग करके विमान तक सुरक्षित रूप से पहुंचाया जाएगा।

यह सेवा एअर इंडिया के यात्रियों के लिए नयी दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक और विस्तार एयरलाइंस के यात्रियों के लिए नयी दिल्ली स्टेशन पर हर दिन सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक उपलब्ध है। बयान में कहा गया है कि यात्री घरेलू उड़ान के प्रस्थान से 12 से दो घंटे पहले तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए चार से तीन घंटे पहले कभी भी चेक-इन कर सकते हैं।

Web Title: DMRC International Check-in Service Passengers going abroad avail benefit save time check-in facility New Delhi and Shivaji Stadium metro stations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे