तमिलनाडु से राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए द्रमुक ने अब्दुल्ला को बनाया उम्मीदवार
By भाषा | Updated: August 22, 2021 14:25 IST2021-08-22T14:25:27+5:302021-08-22T14:25:27+5:30

तमिलनाडु से राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए द्रमुक ने अब्दुल्ला को बनाया उम्मीदवार
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने राज्य से राज्यसभा सीट के लिए 13 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के वास्ते रविवार को एम एम अब्दुल्ला को अपना उम्मीदवार बनाया। अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के ए मोहम्मदजान का इस साल मार्च में निधन होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी और इस पर उपचुनाव कराना अनिवार्य हो गया था। मोहम्मदजान का कार्यकाल 24 जुलाई, 2025 को समाप्त होना था। द्रमुक अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने यहां एक बयान में अब्दुल्ला को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की। चुनाव आयोग ने 17 अगस्त को कहा था कि इस सीट के लिए उपचुनाव 13 सितंबर को होगा। उपचुनाव की अधिसूचना 24 अगस्त को जारी की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।