तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का केस, जानें क्या है पूरा मामला
By रुस्तम राणा | Updated: March 26, 2022 20:07 IST2022-03-26T20:04:11+5:302022-03-26T20:07:08+5:30
इस नोटिस में सांसद ने सीएम एमके स्टालिन से बिना शर्त सार्वजनिक माफी की मांग की है। साथ ही कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक बयान देने से बचना चाहिए।

तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का केस, जानें क्या है पूरा मामला
चेन्नई: तमिलनाडु के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के अन्नामलाई के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस किया गया है। उनके खिलाफ यह मुकदमा डीएमके सांसद आरएस भारती ने ठोंका है। द्रमुक सांसद के अन्नामलाई को सीएम एमके स्टालिन के खिलाफ उनके बयानों पर कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में सांसद ने सीएम एमके स्टालिन से बिना शर्त सार्वजनिक माफी की मांग की है। साथ ही कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक बयान देने से बचना चाहिए, जो दुबई में हैं, व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं।
के अन्नामलाई ने कहा- न्यायपालिका पर है पूरा भरोसा
इसको लेकर के अन्नामलाई ने कहा, द्रमुक ने मुझ पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस जारी किया है। द्रमुक का पहला परिवार मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति को ‘उनके जैसे दुबई परिवार’ के बराबर मानता है। मुझे अपनी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। कोर्ट में आपकी सभी धमकियों का सामना करेंगे। मेरी लड़ाई तमिलनाडु के लिए है।
I was given to understand DMK has issued a defamation Notice for Rs 100 Cr on me.DMK’s first family treats a mere commoner like me to be equivalent to a ‘Dubai family like them’.I've full faith in our Judiciary. Will face all your threats in court. My fight is for TN: K Annamalai pic.twitter.com/HU3tOTufex
— ANI (@ANI) March 26, 2022
डीएमके ने अन्नामलाई के आरोपों को बताया निराधार
सत्तारूढ़ दल के नेता भारती ने अन्नामलाई के उन आरोपों को "निराधार और मानहानिकारक" बताया है जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम की दुबई विजिट को लेकर कहा था कि मुख्यमंत्री का पारिवारिक समारोह दुबई में हो रहा था।
डीएमके राज्य के हित में दुबई के एक्सपो में ले रहे हैं सीएम भाग
डीएमके नेता ने कहा, “एक आम आदमी भी जानता है कि दुबई एक्सपो 2022 वर्तमान में हो रहा है, और मुख्यमंत्री राज्य के हित में निवेश आकर्षित करने के लिए इसमें भाग ले रहे हैं। मीडिया ने प्रलेखित किया है कि उन्होंने दुबई के शीर्ष नेताओं और उद्योग जगत के नेताओं से मुलाकात की, जिन्होंने पहले ही तमिलनाडु में निवेश करने के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।