द्रमुक ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए सहयोगी कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा की

By भाषा | Published: February 25, 2021 08:04 PM2021-02-25T20:04:49+5:302021-02-25T20:04:49+5:30

DMK discusses seat sharing with partner Congress for Tamil Nadu assembly elections | द्रमुक ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए सहयोगी कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा की

द्रमुक ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए सहयोगी कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा की

चेन्नई, 25 फरवरी तमिलनाडु में विपक्षी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने राज्य विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर अपने सहयोगी दल कांग्रेस के साथ बृहस्पतिवार को बातचीत की। राज्य विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जानी अभी बाकी है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी, पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तमिलनाडु प्रभारी दिनेश गुंडु राव उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे जो द्रमुक के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत करने के लिए यहां पहुंची थी।

द्रमुक का प्रतिनिधित्व उसके नेताओं द्वारा किया गया जिसमें महासचिव दुरईमुरुगन, तुतूकुडी सांसद कनिमोई और टी आर लालू शामिल थे।

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के एस अलागिरि इस बातचीत में हिस्सा लिया। उन्होंने बाद में संवाददताओं से कहा, ‘‘चर्चा अच्छी थी। दोनों पक्षों ने विचारों का आदान-प्रदान किया और यह तय किया गया कि हम अपनी अपनी पार्टियों में बातचीत करने के बाद फिर से मिलेंगे।’’

एक सवाल के जवाब में अलागिरि ने कहा, ‘‘हमने (विधानसभा चुनाव में लड़े जाने वाली सीटों की) संख्या पर चर्चा नहीं की है। हमने अपने विचार व्यक्त किए और उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किए।’’

31, अक्टूबर 2020 कृषि प्रभार संभालने वाले आर दोरईकन्नू के निधन के बाद 234 सदस्यीय सदन में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक सदस्यों की संख्या 125 से कम होकर अध्यक्ष सहित 124 हो गई है।

पिछले वर्ष के पी पी सामी, एस कतावरयण और जे अनबाझगन की मृत्यु के कारण द्रमुक के सदस्यों की संख्या भी 100 से कम होकर 97 हो गई है।

कांग्रेस के सदन में सात विधायक हैं, साथ ही सदन में एक निर्दलीय और आईयूएमएल का एक सदस्य भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DMK discusses seat sharing with partner Congress for Tamil Nadu assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे