द्रमुक प्रतिनिधिमंडल ने विजयन से की मुलाकात, नीट के विरोध में समर्थन मांगा

By भाषा | Updated: October 6, 2021 15:10 IST2021-10-06T15:10:00+5:302021-10-06T15:10:00+5:30

DMK delegation meets Vijayan, seeks support against NEET | द्रमुक प्रतिनिधिमंडल ने विजयन से की मुलाकात, नीट के विरोध में समर्थन मांगा

द्रमुक प्रतिनिधिमंडल ने विजयन से की मुलाकात, नीट के विरोध में समर्थन मांगा

चेन्नई, सात अक्टूबर द्रमुक के राज्यसभा सदस्य टी के एस एलंगोवन के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने तिरुवनंतपुरम में बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन से मुलाकात की और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के विरोध पर उन्हें एक डोजियर सौंपते हुए इसके खिलाफ लड़ाई में पड़ोसी राज्य का समर्थन मांगा।

एलंगोवन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा लिखा एक पत्र विजयन को सौंपा और उनसे इस परीक्षा का विरोध करने और शिक्षा में ‘‘राज्यों की प्रमुखता’’ को बहाल करने के लिए केरल का समर्थन मांगा।

पार्टी ने एक विज्ञप्ति में यहां बताया कि द्रमुक सांसद ने तमिलनाडु सरकार द्वारा नियुक्त की गयी न्यायाधीश ए के रंजन समिति की सिफारिशों पर रिपोर्ट की एक प्रति भी सौंपी।

कुछ दिनों पहले स्टालिन ने गैर भाजपा शासित राज्यों और गोवा में अपने समकक्षों को पत्र लिखकर नीट का विरोध करने में उनका समर्थन मांगा था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके राज्यों में छात्रों खासतौर से ग्रामीण इलाकों और समाज के वंचित वर्गों से आने वालों को उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला मिलने में मुश्किल न आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DMK delegation meets Vijayan, seeks support against NEET

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे