जिन्ना विवाद: लाठीचार्ज के खिलाफ धरने पर छात्र, डीएम का आदेश- AMU में दो दिन बंद रहेगा इंटरनेट

By भारती द्विवेदी | Updated: May 4, 2018 15:37 IST2018-05-04T15:37:00+5:302018-05-04T15:37:00+5:30

छात्रसंघ के समर्थन में चार-पांच हजार छात्र धरना पर बैठे हैं।

DM shuts internet in AMU after students protest lathi charge on Jinnah controversy | जिन्ना विवाद: लाठीचार्ज के खिलाफ धरने पर छात्र, डीएम का आदेश- AMU में दो दिन बंद रहेगा इंटरनेट

जिन्ना विवाद: लाठीचार्ज के खिलाफ धरने पर छात्र, डीएम का आदेश- AMU में दो दिन बंद रहेगा इंटरनेट

नई दिल्ली, 4 मई: पिछले दो दिनों से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर घमासान मचा हुआ है। एएमयू छात्रसंघ धरना पर बैठा हुआ है। छात्रसंघ ने पांच दिनों तक एकेडमिक कामों को ठप्प रखने का ऐलान किया है। अलीगढ़ के डीएम ने हालात देखते हुए इंटरनेट सेवा को बंद करने का आदेश दिया है। यूनिवर्सिटी समेत पूरे शहर में 4-5 मई तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। 

एएमयू में तनावपूर्ण शांति: छात्रों ने लगाया पूर्व उपराष्ट्रपति पर हमले की साजिश का आरोप

हिन्दू युवा वाहिनी के उपाध्यक्ष की धमकी, कहा- 48 घंटे में AMU से नहीं हटाई जिन्ना की तस्वीर तो खुद हटाएंगे

धरना पर बैठे छात्रों की मांग है कि स्थानीय सांसद सतीश गौतम और हिन्दू संगठन के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा हो। साथ ही जिन पुलिस अधिकारियों के कहने पर छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ उन पर भी कार्रवाई हो। चाहिए। हालांकि प्रशसान ने अब तक छात्रों की मांग नहीं मानी हैं।

बता दें कि 30 अप्रैल को अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने एएमयू कुलपति तारिक मंसूर को चिट्ठी लिखा था। उस चिट्ठी में सांसद ने यूनिवर्सिटी में लगी जिन्ना की तस्वीर पर सवाल उठाया था। सांसद ने अपनी चिट्ठी में लिखा था- 'किस वजह से देश का बंटवारा करने वाले की तस्वीर एएमयू में लगी हुई है. तस्वीर लगाने की मजबूरी क्या है?' जिसके बाद दो मई को एवीबीपी, हिंदू हिंदू जागरण मंच और हिंदू युवा वाहिनी ने यूनिवर्सिटी के गेट पर जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर प्रदर्शन किया।

जिन्ना विवाद: अल्पसंख्यक आयोग ने एएमयू और जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की

जिन्ना की तस्वीर पर उठे बवाल से तनाव बरकार, छात्रों ने दी देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

इन संगठनों ने यूनिवर्सिटी के गेट पर जिन्ना का पुतला फूंका, जिसका एएमयू के छात्रों ने विरोध किया। विरोध करने को लेकर दोनों गुटों में मारपीट हुई थी। इस विवाद पर बात करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी सूरत में जिन्ना को सम्मान नहीं दिया जा सकता। वे इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करेंगे। 2 मई को हामिद अंसारी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की आजीवन मानद सदस्यता दी जानी थी, जो कि विवाद रोक दिया गया। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: DM shuts internet in AMU after students protest lathi charge on Jinnah controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे