Diwali Bonous: रेलवे से लेकर EPFO तक, जानें किस सरकारी कर्मचारी को कितना मिलेगा बोनस

By स्वाति सिंह | Published: October 22, 2020 02:58 PM2020-10-22T14:58:10+5:302020-10-22T14:58:10+5:30

मोदी सरकार का ये बोनस सीधे सरकारी कर्मचरियों के बैंक अकाउंट में यानी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिये ट्रांसफर किया जाएगा। सरकार की ओर से ये स्‍पष्‍ट किया जा चुका है कि कर्मचारियों को बोनस एक सप्ताह के भीतर दिया जाएगा।

Diwali Bonous: From railway to EPFO, know which government employee will get bonus | Diwali Bonous: रेलवे से लेकर EPFO तक, जानें किस सरकारी कर्मचारी को कितना मिलेगा बोनस

केंद्र सरकार के 13.70 लाख कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा।

Highlightsमोदी सरकार ने बुधवार को 30 लाख से अधिक कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने का ऐलान किया था। इसके जरिए कर्मचारियों को कुल 3,737 करोड़ रुपये बोनस मिलेगा।

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को 30 लाख से अधिक कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने का ऐलान किया था। इसके जरिए कर्मचारियों को कुल 3,737 करोड़ रुपये बोनस मिलेगा। केंद्र सरकार द्वारा बयान की मानें तो भारतीय रेल, डाक, रक्षा, ईपीएफओ और ईएसआईसी समेत अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के 16.97 लाख नॉन-गैजेटेड (गैर-राजपत्रित) कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा। वहीं, इससे सरकार पर 2,791 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा। 

बता दें कि केंद्र सरकार के 13.70 लाख कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा। इससे सरकार पर 946 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ आएगा। इससे कुल 30.67 लाख कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा और सरकार पर कुल 3737 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ आएगा।

मोदी सरकार का ये बोनस सीधे सरकारी कर्मचरियों के बैंक अकाउंट में यानी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिये ट्रांसफर किया जाएगा। सरकार की ओर से ये स्‍पष्‍ट किया जा चुका है कि कर्मचारियों को बोनस एक सप्ताह के भीतर दिया जाएगा। मोदी सरकार की मानें तो कर्मचारी त्योहारों के दौरान खर्च के लिये प्रोत्साहित होंगे और इससे कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ेगी। आपको बता दें कि अर्थव्‍यवस्‍था की सुस्‍ती में सरकार का डिमांड बढ़ाने पर जोर है।  
 

Web Title: Diwali Bonous: From railway to EPFO, know which government employee will get bonus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे