उप्र के मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मी को पीटने के आरोप में जिला भाजपा उपाध्यक्ष, दो अन्य पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 17, 2021 20:30 IST2021-11-17T20:30:49+5:302021-11-17T20:30:49+5:30

District BJP vice-president, two others booked for beating up policeman in Muzaffarnagar, UP | उप्र के मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मी को पीटने के आरोप में जिला भाजपा उपाध्यक्ष, दो अन्य पर मामला दर्ज

उप्र के मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मी को पीटने के आरोप में जिला भाजपा उपाध्यक्ष, दो अन्य पर मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर(उप्र), 17 नवंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रोहतास पाल तथा दो अन्य के खिलाफ एक पुलिस हेड कांस्टेबल को कथित तौर पर पीटने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी ने एक कार्यक्रम के दौरान लाउड स्पीकर पर तेज आवाज में गाना बजाने से मना किया, जिसके बाद कथित तौर पर पाल और अन्य ने उसे पीटा।

घटना मंगलवार को हुई थी जब पुलिस को त्यागी कॉलोनी में एक ‘बारात घर’ में तेज आवाज में गाना बजाए जाने की शिकायत मिली और हेड कांस्टेबल मनोज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी डीजे की ध्वनि कम कराने वहां गए। अधिकारी ने कहा कि तीनों आरोपी, पुलिसकर्मियों से भिड़ गए और कुमार को पीटा।

सिविल लाइन पुलिस थाने के प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह रावत के अनुसार, रोहतास पाल, सचिन और नमेष पाल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, एक अन्य घटना में पुलिस ने जिला भाजपा सचिव बोविन्द्र सहरावत, उनके पिता धर्मेंद्र और बेटे शिवांश पर एससी/एसटी कानून के तहत मामला दर्ज किया।

उन पर एक दलित किसान को पीटने का आरोप है। खटोली पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, आरोपियों ने किसान को पीटा और उसकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र खींच लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: District BJP vice-president, two others booked for beating up policeman in Muzaffarnagar, UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे