जिला एवं सत्र न्यायालय अगले दो दिन के लिए बंद

By भाषा | Updated: April 7, 2021 21:29 IST2021-04-07T21:29:33+5:302021-04-07T21:29:33+5:30

District and Sessions Court closed for the next two days | जिला एवं सत्र न्यायालय अगले दो दिन के लिए बंद

जिला एवं सत्र न्यायालय अगले दो दिन के लिए बंद

लखनऊ, सात अप्रैल लखनऊ कचहरी के कुछ कर्मियों के कोविड-19 संक्रमित होने और प्रदेश में इस संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी के मद्देनजर जिला एवं सत्र न्यायालय को अगले दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रभारी जिला न्यायाधीश ने जिला एवं सत्र न्यायालय को अगले दो दिन के लिए बंद कर दिया है। अब अदालत 12 अप्रैल को खुलेगी। इन दो दिनों के दौरान संपूर्ण कचहरी परिसर को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके पूर्व गत पांच अप्रैल को जिला कचहरी के कर्मचारियों के नमूने जांच के लिए भेजे गये थे। इनमें से दो कर्मचारी एंटीजन टेस्ट में संक्रमित पाए गए जबकि उनकी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट आज नहीं मिल सकी।

इस बीच, सेंट्रल बार एसोसिएशन ने जिला न्यायाधीश से गुजारिश की है कि वह मौजूदा परिस्थितियों में किसी वकील के अदालत में जिरह या अन्य कार्यवाही के लिए पेश नहीं होने पर कोई विपरीत आदेश पारित न करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: District and Sessions Court closed for the next two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे