असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी को अयोग्य करार दिया गया, बोले अखिलेश यादव

By मनाली रस्तोगी | Published: March 24, 2023 05:23 PM2023-03-24T17:23:56+5:302023-03-24T17:25:26+5:30

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि यह महंगाई और बेरोजगारी के वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए किया जाता है।

Disqualification Of Rahul Gandhi Done To Divert Attention From Real Issues says Akhilesh Yadav | असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी को अयोग्य करार दिया गया, बोले अखिलेश यादव

(फाइल फोटो)

Highlightsअखिलेश यादव ने कहा कि यह महंगाई और बेरोजगारी के वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए किया जाता है।लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा।

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि यह महंगाई और बेरोजगारी के वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए किया जाता है। इससे पहले प्रियंका गांधी ने भाई राहुल को लेकर कहा कि गांधी परिवार के रगों में जो खून दौड़ता है, उसकी एक खासियत है कि यह परिवार कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा।

वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उद्धव ठाकरे ने कहा, "राहुल गांधी की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है। चोर कहना हमारे देश में एक अपराध हो गया है। चोर और लुटेरे अभी भी आजाद हैं और राहुल गांधी को सजा मिल गई। यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है। सभी सरकारी तंत्र दबाव में हैं। यह तानाशाही के अंत की शुरुआत है। केवल लड़ाई को दिशा देनी है।"

बता दें कि लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि उन्हें (राहुल गांधी) संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने "मोदी उपनाम" संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें गुरुवार को दोषी ठहराया और दो साल कारावास की सजा सुनाई।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Disqualification Of Rahul Gandhi Done To Divert Attention From Real Issues says Akhilesh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे