Disha Salian Death Case: इस्तीफा दें आदित्य ठाकरे, नार्को टेस्ट हो?, विधानमंडल में मुद्दा उठा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 26, 2025 17:41 IST2025-03-26T17:38:48+5:302025-03-26T17:41:07+5:30

Disha Salian Death Case: शिवसेना के मंत्री शंभूराज देसाई ने खड़े होकर विधानसभा को बताया कि दिशा सालियान के पिता ने पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने ठाकरे का नाम लिया है।

Disha Salian Death Case Mahayuti Legislators Sanjay Gaikwad Seek Aditya Thackeray's Resignation & Narco Test VIDEO | Disha Salian Death Case: इस्तीफा दें आदित्य ठाकरे, नार्को टेस्ट हो?, विधानमंडल में मुद्दा उठा, देखें वीडियो

file photo

HighlightsDisha Salian Death Case:  मामले के सिलसिले में ठाकरे का नार्को टेस्ट कराने की मांग की।Disha Salian Death Case: शिवसेना नेता भावना गवली ने विधान परिषद में यह मुद्दा उठाया।Disha Salian Death Case: राहुल नार्वेकर ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

Disha Salian Death Case: दिशा सालियान मौत को लेकर फिर से राजनीति तेज हो गई है। शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने बुधवार को दिशा सालियान मौत मामले में शिवसेना-यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे के इस्तीफे की मांग की। गायकवाड़ ने यह मुद्दा तब उठाया जब दिशा सालियान के पिता ने मुंबई पुलिस आयुक्त को अपनी शिकायत में ठाकरे, डिनो मोरिया और सूरज पंचोली का नाम लिया। इस बीच, शिवसेना नेता भावना गवली ने विधान परिषद में यह मुद्दा उठाया और मामले के सिलसिले में ठाकरे का नार्को टेस्ट कराने की मांग की।

गायकवाड़ ने मांग की कि ठाकरे को इस्तीफा दे देना चाहिए और राज्य सरकार से इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने की अपील की। ​​गायकवाड़ के भाषण समाप्त होने से पहले ही महायुति के विधायक सदन के वेल में आ गए और मांग करने लगे कि ठाकरे को इस्तीफा दे देना चाहिए। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद सत्ता पक्ष के सदस्य ठाकरे के इस्तीफे की मांग करते रहे। शिवसेना के मंत्री शंभूराज देसाई ने खड़े होकर विधानसभा को बताया कि दिशा सालियान के पिता ने पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने ठाकरे का नाम लिया है।

दिशा सालियान मौत मामला: मंत्री ने कहा, ‘दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा’

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शंभूराज देसाई ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में दोषी पाए जाने पर किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। देसाई की यह टिप्पणी शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के एक सवाल के बाद आई। गायकवाड़ ने सवाल किया था कि दिशा सालियान के माता-पिता ने शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) के नेता आदित्य ठाकरे पर उनकी बेटी की हत्या में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया है, इसलिए उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।

गायकवाड़ ने विधानसभा में ‘सूचना बिंदु’ के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया और सदन के सदस्य के रूप में ठाकरे के इस्तीफे की मांग की और पूछा कि अध्यक्ष उनके (आदित्य ठाकरे के) खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा, “जब (तत्कालीन) मंत्री धनंजय मुंडे के एक करीबी सहयोगी पर सरपंच संतोष देशमुख की हत्या (दिसंबर 2024 में बीड में) को लेकर आरोप लगाए गए, तो मुंडे से इस्तीफा मांगा गया।”

सत्ता पक्ष के सदस्य शिवसेना (उबाठा) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन के बीचोबीच आ गए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शरदचंद्र पवार के सदस्य जयंत पाटिल ने सदन के सदस्यों को याद दिलाया कि इतालवी दूतावास के अधिकारी अतिथि गैलरी में बैठे हैं।

नारेबाजी के बीच विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। गायकवाड़ ने सदन के दोबारा शुरू होने पर सालियान की मौत के मामले में आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी की मांग दोहराई। मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि सालियान के पिता ने मुंबई पुलिस आयुक्त से मुलाकात की है और आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा, “नैतिक आधार पर इस्तीफा देना या न देना उन (आदित्य ठाकरे) पर और उनकी पार्टी पर निर्भर करता है। लेकिन सरकार के तौर पर मैं यह बताना चाहता हूं कि दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हम सालियान के आरोपों पर मुंबई पुलिस आयुक्त से रिपोर्ट मांगेंगे और मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) को भेजेंगे।”

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की आठ जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से कथित तौर पर गिरकर मौत हो गई थी, जिसके छह दिन बाद राजपूत ने बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।

दिशा के पिता सतीश सालियान ने मंगलवार को मुंबई में संयुक्त पुलिस आयुक्त को एक शिकायत सौंपी, जिसमें 2020 में उनकी बेटी की मौत के संबंध में आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई। सतीश ने जून 2020 में अपनी बेटी और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक की मौत की परिस्थितियों की नए सिरे से जांच की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का भी रुख किया है।

याचिका में आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया गया है। इस याचिका पर अप्रैल के पहले सप्ताह में सुनवाई की उम्मीद है। आदित्य ठाकरे ने कहा है कि वह आरोपों का जवाब न्यायालय में देंगे।

Web Title: Disha Salian Death Case Mahayuti Legislators Sanjay Gaikwad Seek Aditya Thackeray's Resignation & Narco Test VIDEO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे