डिस्कॉम को 11केवी के 2,264 किमी खुले बिजली के तारों को संवाह रोधी तारों में बदलने का निर्देश

By भाषा | Updated: November 6, 2021 17:13 IST2021-11-06T17:13:55+5:302021-11-06T17:13:55+5:30

Discoms directed to convert 2,264 km of exposed electrical cables of 11KV into insulated wires | डिस्कॉम को 11केवी के 2,264 किमी खुले बिजली के तारों को संवाह रोधी तारों में बदलने का निर्देश

डिस्कॉम को 11केवी के 2,264 किमी खुले बिजली के तारों को संवाह रोधी तारों में बदलने का निर्देश

नयी दिल्ली, छह नवंबर दिल्ली सरकार ने शनिवार को बिजली विभाग को 11 किलोवाट (केवी) के खुले बिजली के तारों को संवाह रोधी (इंसुलेटेड) तारों में बदलने का निर्देश दिया।

कैबिनेट ने ‘11 केवी के बेयर कंडक्टर्स को इंसुलेटेड कंडक्टर्स में बदलने की नीति' को मंजूरी देने के बाद यह फैसला लिया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि खुले बिजली के तार दिल्ली की सुंदरता को खराब करते हैं और जान-माल के लिए खतरा पैदा करते हैं।

उन्होंने कहा, “एक जिम्मेदार और संवेदनशील सरकार होने के नाते दिल्ली के लोगों को हर स्तर पर सुरक्षा के साथ-साथ सुविधाएं देना हमारा कर्तव्य है। इसी को देखते हुए यह नीति बनाई गई है ताकि दिल्ली के लोगों को इससे बचाया जा सके। जीवन और संपत्ति के लिए संभावित खतरा जो खुले तार पैदा करते हैं।”

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, नीति के तहत टीपीडीडीएल, बीवाईपीएल और बीआरपीएल द्वारा दिल्ली में फैले 2,264 किलोमीटर खुले तारों के संजाल को संवाह रोधी नेटवर्क में बदला जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सड़कों पर लटके बिजली के तारों को भूमिगत करने पर भी काम कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Discoms directed to convert 2,264 km of exposed electrical cables of 11KV into insulated wires

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे