परीक्षा में कम अंक मिलने से निराश छात्र ने लगाई फांसी

By भाषा | Updated: August 4, 2021 16:09 IST2021-08-04T16:09:00+5:302021-08-04T16:09:00+5:30

Disappointed student hanged after getting less marks in the examination | परीक्षा में कम अंक मिलने से निराश छात्र ने लगाई फांसी

परीक्षा में कम अंक मिलने से निराश छात्र ने लगाई फांसी

बलिया (उत्तर प्रदेश), चार अगस्त उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती कस्बे में हाई स्कूल के एक छात्र ने परीक्षा में कम अंक आने से निराशा के चलते कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

बैरिया के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने बुधवार को बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के रेवती कस्बे में मंगलवार देर रात छात्र अंश (17) ने घर में पंखे के हुक से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नही दी और रात्रि में ही अंतिम संस्कार कर दिया।

तिवारी ने बताया कि परिजन के मुताबिक छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कल घोषित 10 वीं कक्षा के परिणाम में कम अंक आने से निराश था।

उन्होंने बताया कि इस घटना से क्षुब्ध कुछ अन्य छात्रों ने बुधवार को रेवती कस्बे में तकरीबन दो घंटे तक मुख्य मार्ग पर रास्ता जाम किया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Disappointed student hanged after getting less marks in the examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे