बजट में दिव्यांग लोगों की उपेक्षा की गयी : दिव्यांग अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन

By भाषा | Updated: February 1, 2021 22:34 IST2021-02-01T22:34:27+5:302021-02-01T22:34:27+5:30

Disabled people ignored in the budget: Organizations working for the rights of persons with disabilities | बजट में दिव्यांग लोगों की उपेक्षा की गयी : दिव्यांग अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन

बजट में दिव्यांग लोगों की उपेक्षा की गयी : दिव्यांग अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन

नयी दिल्ली, एक फरवरी दिव्यांग अधिकारों के लिए काम करने वाले कुछ एनजीओ ने केंद्रीय बजट में दिव्यांग लोगों की कथित उपेक्षा पर ‘‘निराशा’’ प्रकट की।

नेशनल सेंटर फॉर प्रोमोशन ऑफ इम्पलॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (एनसीपीईडीपी) के कार्यकारी निदेशक अरमान अली ने कहा कि बजट दस्तावेज में कहा गया कि यह छह स्तंभों पर आधारित है। उनमें से एक आकांक्षी भारत का समावेशी विकास भी है लेकिन एक बार फिर दिव्यांग लोगों की ‘उपेक्षा’ हुई है।

अली ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति सशक्तिकरण विभाग के लिए आवंटन को 1,325.39 करोड़ रुपये से घटाकर 1,171.76 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस तरह 150 करोड़ रुपये की कटौती की गयी है।

गैर सरकारी संगठन ‘नेशनल प्लेटफॉर्म फॉर द राइट्स ऑफ द डिसेबल्ड’ ने एक बयान में कहा कि वह दिव्यांग व्यक्ति सशक्तिकरण विभाग के लिए आवंटन में कटौती पर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराता है।

संगठन ने कहा कि आवंटन में करीब 12 प्रतिशत की कटौती से विभाग द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

बहरहाल, नागरिक संस्था दादी दादा फाउंडेशन (डीडीएफ) ने 75 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने से छूट प्रदान किए जाने का स्वागत किया।

संगठन के निदेशक मुनि शंकर पांडेय ने कहा कि इस कदम से बुजुर्ग लोगों को आयकर रिटर्न भरने के दौरान होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी।

यह संगठन देश में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए काम करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Disabled people ignored in the budget: Organizations working for the rights of persons with disabilities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे