दिल्ली उच्च न्यायालय में मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई आंशिक रूप से बहाल

By भाषा | Updated: August 31, 2021 15:52 IST2021-08-31T15:52:04+5:302021-08-31T15:52:04+5:30

Direct hearing of cases partially restored in Delhi High Court | दिल्ली उच्च न्यायालय में मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई आंशिक रूप से बहाल

दिल्ली उच्च न्यायालय में मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई आंशिक रूप से बहाल

कोविड-19 की वजह से मार्च 2020 से ही डिजिटल माध्यम से मुकदमों को सुन रहे दिल्ली उच्च न्यायालय ने करीब पांच महीने के बाद मंगलवार को आंशिक रूप से मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू की। दिल्ली उच्च न्यायालय में इस समय दो खंडपीठ और 10 एकल पीठ मामलों की प्रत्यक्ष (फिजिकल हियरिंग) सुनवाई कर रहे हैं जबकि बाकी पीठ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यमों की सुनवाई कर रहे हैं। मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई कर रहे अधिकतर न्यायाधीश पक्षकारों के अनुरोध पर हाइब्रिड (आमने-सामने के साथ-साथ वीडियो कांफ्रेंस का विकल्प भी) या वीडियो कांफ्रेंस से भी सुनवाई कर रहे हैं। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की वजह से मार्च 2020 से ही उच्च न्यायालय में वीडियो कांफ्रेंस से मामलों की सुनवाई हो रही है। हालांकि, कुछ पीठ बारी-बारी से प्रत्यक्ष सुनवाई भी कर रही हैं। उच्च न्यायालय ने इस साल 15 मार्च से मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई बहाल कर दी थी परंतु कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर आठ अप्रैल को फैसला किया कि वह नौ अप्रैल से मामलों को डिजिटल माध्यम से ही सुनेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Direct hearing of cases partially restored in Delhi High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे