उत्तराखंड उच्च न्यायालय में 24 से प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू
By भाषा | Updated: August 17, 2021 15:48 IST2021-08-17T15:48:33+5:302021-08-17T15:48:33+5:30

उत्तराखंड उच्च न्यायालय में 24 से प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू
उत्तराखंड उच्च न्यायालय में 24 अगस्त से फिर से प्रत्यक्ष रूप से न्यायिक कामकाज शुरू हो जाएगा । कोविड-19 महामारी के कारण उच्च न्यायालय में प्रत्यक्ष रूप से सुनवाई स्थगित कर दी गई थी और इस दौरान केवल महत्वपूर्ण मामलों को ही वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुना जा रहा था । उच्च न्यायाालय के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना में मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई के फिर से शुरू होने के बाद पालन किए जाने वाले दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया गया है । दिशा—निर्देशों के अनुसार, उच्च न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं, याचिकाकर्ताओं तथा अन्य लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।