ठळक मुद्देVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा
VB-G RAM G बिल 2025 को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा राम के नाम का इस्तेमाल कर अपनी राजनीतिक नैया पार लगाना चाहती है, जबकि देश की जनता, युवा, किसान और महिलाओं को राम भरोसे छोड़ने का काम कर रही है। डिंपल यादव ने कहा कि यह कहीं न कहीं महात्मा गांधी का भी अपमान है। उन्होंने मनरेगा का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह योजना गांव-गांव तक पहुंचने वाली, आम लोगों से सीधे जुड़ी योजना है, लेकिन सरकार इस पर कोई नई या सकारात्मक बात करने को तैयार नहीं है।