दिहिंग पटकई का राष्ट्रीय उद्यान के रूप में औपचारिक उद्घाटन

By भाषा | Updated: July 3, 2021 20:06 IST2021-07-03T20:06:04+5:302021-07-03T20:06:04+5:30

Dihing Patkai formally inaugurated as National Park | दिहिंग पटकई का राष्ट्रीय उद्यान के रूप में औपचारिक उद्घाटन

दिहिंग पटकई का राष्ट्रीय उद्यान के रूप में औपचारिक उद्घाटन

जॉयपुर (असम) तीन जुलाई असम के पर्यावरण एवं वन मंत्री परिमल सुक्लवैद्य ने शनिवार को दिहिंग पटकई राष्ट्रीय उद्यान का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया।

मंत्री ने इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यह डिब्रूगढ और तिनसुकिया जिलों तथा पूरे राज्य के लिए खुशी का दिन है कि दिहिंग पटकई को सातवें राष्ट्रीय उद्यान के रूप में तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने पांच जून को राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के मौके पर दिहिंग पटकई को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया था और 15 जून को अधिसूचना के प्रकाशन के साथ आधिकारिक प्रक्रिया पूरी हुई थी।

राज्य में दूसरी भाजपा सरकार के पहले महीने में बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र में राइमोना राष्ट्रीय उद्यान समेत दो राष्ट्रीय उद्यान बनाये गये हैं।

सुक्लवैद्य ने कहा कि वर्षावन के लिए चर्चित यह उद्यान अपनी समृद्ध वनस्पतियों और जीव-जंतु के लिए शीघ्र ही देश में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय उद्यानों में एक का दर्जा हासिल करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dihing Patkai formally inaugurated as National Park

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे