जो धर्म अच्छा लगता है उसे अपना लें दिग्विजय, हिंदुत्व पर हमले न करें: विष्णुदत्त शर्मा

By भाषा | Updated: December 26, 2021 19:28 IST2021-12-26T19:28:55+5:302021-12-26T19:28:55+5:30

Digvijay adopt whatever religion you like, don't attack Hindutva: Vishnudutt Sharma | जो धर्म अच्छा लगता है उसे अपना लें दिग्विजय, हिंदुत्व पर हमले न करें: विष्णुदत्त शर्मा

जो धर्म अच्छा लगता है उसे अपना लें दिग्विजय, हिंदुत्व पर हमले न करें: विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल, 26 दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा हिंदुत्व एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के एक दिन बाद रविवार को मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ‘‘दिग्विजय को जो धर्म अच्छा लगता है, वह उसे अपना लें, लेकिन हिंदुत्व पर हमले न करें ।’’

दिग्विजय द्वारा हिंदुत्व एवं आरएएस के खिलाफ दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शर्मा ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक है कि एक ऐसा व्यक्ति जो 10 साल तक मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री रहा है, हिंदू धर्म और संस्कृति के बारे में ऐसी अपमानजनक भाषा और शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। वो भी सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘यदि दिग्विजय को हिंदू धर्म से इतनी ही एलर्जी है, तो वे उस धर्म में चले जाएं, जो उन्हें अच्छा लगता है। लेकिन, सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए हिंदुत्व, हिंदू धर्म और संस्कृति के बारे में ऊटपटांग बातें न करें।’

शर्मा ने कहा कि देश के लोगों ने यह तय कर लिया है कि वे एक ऐसे व्यक्ति की बातों पर ध्यान नहीं देंगे, जो सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए कुछ भी बोलता रहता है। स्वयं मीडिया को भी इस बारे में चिंतन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आखिर एक ऐसे व्यक्ति की बातों पर क्यों समय बर्बाद किया जाए, जो चौबीसों घंटे राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ खड़ा रहता है। जिसे हिंदू धर्म और संस्कृति के खिलाफ बातें करने में आनंद आता है।

उन्होंने कहा कि दिग्विजय की इन हरकतों के बारे में कांग्रेस नेतृत्व को भी संज्ञान लेना चाहिए।

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने अंग्रेजों की झूठ, छल, कपट के सहारे, लोगों में फूट डालकर शासन करने की नीति को अपनाया था और अपनी पार्टी की लाइन पर चलते हुए दिग्विजय भी झूठ के सहारे अपनी राजनीति को जिंदा रखने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दिग्विजय सोचते हैं कि हिंदुत्व एवं संघ पर आरोप लगाकर वह मीडिया में आ जाएंगे।

मालूम हो कि दिग्विजय ने शनिवार को यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा था, ‘‘हिंदुत्व के विचारक विनायक दामोदर सावरकर ने गौ पूजा का समर्थन नहीं किया। सावरकर ने अपनी एक किताब में कहा था कि गोमांस खाने में कुछ भी गलत नहीं है तथा हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है।’’

इसके अलावा, उन्होंने कहा था कि इस समय देश के सामने चुनौती सिर्फ चुनावी राजनीति की नहीं है बल्कि आरएसएस और भाजपा के द्वारा समाज में जो जहर घोला जा रहा है उसे भी दूर करने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Digvijay adopt whatever religion you like, don't attack Hindutva: Vishnudutt Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे