कोविड टीके के परीक्षण में शामिल लोगों को 'को-विन' पोर्टल के जरिए डिजिटल प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे
By भाषा | Updated: August 23, 2021 19:37 IST2021-08-23T19:37:17+5:302021-08-23T19:37:17+5:30

कोविड टीके के परीक्षण में शामिल लोगों को 'को-विन' पोर्टल के जरिए डिजिटल प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोविड-रोधी टीके के परीक्षण में हिस्सा लेने वाले लोगों को 'को-विन' पोर्टल के जरिए डिजिटल प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसे परीक्षण में शामिल प्रतिभागियों से को-विन पोर्टल के माध्यम से प्रमाणपत्र जारी करने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा, '' एक स्वागत योग्य पहल के तहत अब कोविशील्ड और कौवैक्सिन के नैदानिक परीक्षण में हिस्सा लेने वालों को डिजिटल कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र को-विन के जरिए जारी किए जाएंगे। राष्ट्र कोविड-19 टीका अनुसंधान एवं उपचार में उनके योगदान एवं प्रतिबद्धता के लिए आभारी है।'' उन्होंने कहा, '' प्रतिभागी अब को-विन पोर्टल, आरोग्य सेतु, डिजिलॉकर या उमंग एप्लिकेशन के जरिए अपने प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।