Digital Agriculture Mission: डिजिटल कृषि मिशन को मंजूरी, 2817 करोड़ रुपये होंगे खर्च, किसान पर फोकस, 7 बड़े फैसले, देखें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 2, 2024 15:54 IST2024-09-02T15:43:24+5:302024-09-02T15:54:46+5:30

Digital Agriculture Mission: कृषि के लिए सार्वजनिक बुनियादी ढांचा। कुछ अच्छे पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं और हमने सफलता हासिल की है।

Digital Agriculture Mission approved Rs 2817 crore spent focus farmers, 7 big decisions see list Minister Ashwini Vaishnaw says | Digital Agriculture Mission: डिजिटल कृषि मिशन को मंजूरी, 2817 करोड़ रुपये होंगे खर्च, किसान पर फोकस, 7 बड़े फैसले, देखें लिस्ट

photo-ani

HighlightsDigital Agriculture Mission: पहला डिजिटल कृषि मिशन है।Digital Agriculture Mission: डिजिटल संरचना की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है।Digital Agriculture Mission: पशुधन स्वास्थ्य के लिए 1,702 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी। 

Digital Agriculture Mission: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2,817 करोड़ रुपये के डिजिटल कृषि मिशन को मंजूरी दी। आज कैबिनेट बैठक में किसानों के जीवन को बेहतर बनाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए 7 बड़े फैसले लिए गए हैं। पहला डिजिटल कृषि मिशन है। इसे डिजिटल की संरचना की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। कृषि के लिए सार्वजनिक बुनियादी ढांचा। कुछ अच्छे पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं और हमने सफलता हासिल की है।

केंद्रीय मंत्रिमंडलः 7 बड़े फैसले और 14,000 करोड़ रुपये खर्च-

डिजिटल कृषि मिशन और फसल विज्ञान योजनाः 3,979 करोड़ रुपये

कृषि शिक्षा और प्रबंधनः 2,291 करोड़ रुपये

पशुधन टिकाऊ स्वास्थ्यः 1,702 करोड़ रुपये

बागवानी क्षेत्र टिकाऊ विकासः 860 करोड़ रुपये

कृषि विज्ञान केंद्रः 1,202 करोड़ रुपये

प्राकृतिक संसाधन प्रबंधनः 1,115 करोड़ रुपये

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को कृषि क्षेत्र से संबंधित सात बड़े कार्यक्रमों के लिए करीब 14,000 करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी। इसमें डिजिटल कृषि मिशन और फसल विज्ञान के लिए योजना भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने 2,817 करोड़ रुपये का डिजिटल कृषि मिशन और फसल विज्ञान के लिए 3,979 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि कृषि शिक्षा और प्रबंधन को मजबूत करने के लिए 2,291 करोड़ रुपये के कार्यक्रम के साथ पशुधन के टिकाऊ स्वास्थ्य के लिए 1,702 करोड़ रुपये की योजना को भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने बागवानी क्षेत्र के टिकाऊ विकास के लिए 860 करोड़ रुपये की एक और योजना को भी स्वीकृति दी है।

वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए 1,202 करोड़ रुपये और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन को मजबूती देने के लिए 1,115 करोड़ रुपये की योजना को भी मंजूरी दी है। कृषि क्षेत्र से संबंधित इन सातों कार्यक्रमों के लिए कुल आवंटन 13,960 करोड़ रुपये से अधिक का है।

कुल 2,817 करोड़ रुपये के निवेश के साथ, डिजिटल कृषि मिशन स्थापित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य, पोषण के फसल विज्ञान के लिए समर्पित 3,979 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने कृषि शिक्षा और प्रबंधन को सशक्त करने के लिए 2,292 करोड़ रुपये के प्रावधान वाले कार्यक्रम को स्वीकृति दी।

सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने टिकाऊ पशुधन स्वास्थ्य के लिए 1,702 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बागवानी के विकास के लिए 860 करोड़ रुपये और कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए 1,202 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दूसरा निर्णय खाद्य और पोषण सुरक्षा से संबंधित है। हम अपने किसानों को, कृषि समुदाय को जलवायु-अनुकूल फसल विज्ञान और 2047 के लिए खाद्य सुरक्षा और पोषण सुरक्षा के लिए कैसे तैयार करें। इस पर 3,979 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। 

Web Title: Digital Agriculture Mission approved Rs 2817 crore spent focus farmers, 7 big decisions see list Minister Ashwini Vaishnaw says

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे