कर्नाटक: SIT के हाथ लगी डायरी, हिटलिस्ट के 34 नामों में गौरी लंकेश थीं दूसरी, जानिए पहले पर कौन

By भारती द्विवेदी | Updated: July 25, 2018 09:21 IST2018-07-25T09:21:20+5:302018-07-25T09:21:20+5:30

बरामद डायरी में मिले सभी नाम कर्नाटक और महाराष्ट्र के लोगों की हैं। जिसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस को अलर्ट किया गया है।

Diary seized by SIT shows gauri lankesh in number 2 of hit list in Karnataka | कर्नाटक: SIT के हाथ लगी डायरी, हिटलिस्ट के 34 नामों में गौरी लंकेश थीं दूसरी, जानिए पहले पर कौन

कर्नाटक: SIT के हाथ लगी डायरी, हिटलिस्ट के 34 नामों में गौरी लंकेश थीं दूसरी, जानिए पहले पर कौन

नई दिल्ली, 25 जुलाई: पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या से जुड़े पहलुओं की जांच कर रही कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के हाथ एक डायरी लगी है। ये डायरी पुलिस ने एक कट्टरपंथी हिंदुत्व समूह से जुड़े एक व्यक्ति से बरामद किया है। खबर के मुताबिक पुलिस को डायरी में 34 नाम मिले हैं, जिनका 2016 में मर्डर किया जाना था। उस हिट लिस्ट में पत्रकार गौरी लंकेश का नाम दूसरे नंबर पर था। उस लिस्ट में कर्नाटक एक्टर गिरीश कर्नाड का नाम नंबर एक पर रखा गया है। गिरीश को राज्य सरकार की तरफ से सुरक्षा दी गई है। 

बरामद डायरी में मिले सभी नाम कर्नाटक और महाराष्ट्र के लोगों के हैं। जिसके बाद दोनों ही राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। एसआईटी को ये डायरी पुणे के निवासी अमोल काले से मिली थी। अमोल हिंदू जनजागृति समिति के पूर्व संयोजक रहा चुका है। काले को सनातन संस्थान और उसके सहयोगी, एचजेएस से जुड़े एक गुप्त इकाई में एक प्रमुख व्यक्ति माना जाता है।  21 मई को कर्नाटक के दावणगेरे इलाके से गिरफ्तार किया गया था। 

बता दें कि साल 2017 के सितंबर महीने में वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की अज्ञात हमलावरों ने उनके निवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक  अनुसार, गौरी को रात लगभग 8:30 बजे उस समय बिल्कुल करीब से गोली मारी गई। इस वक्त जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौरी के माथे पर तीन गोलियां दागी गईं थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Diary seized by SIT shows gauri lankesh in number 2 of hit list in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे