धामी अपने मंत्रिमंडल के साथ रविवार को शपथ लेंगे
By भाषा | Updated: July 3, 2021 21:11 IST2021-07-03T21:11:54+5:302021-07-03T21:11:54+5:30

धामी अपने मंत्रिमंडल के साथ रविवार को शपथ लेंगे
देहरादून, तीन जुलाई उत्तराखंड के भावी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि वह रविवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे।
यहां 'भाषा' से विशेष बातचीत में धामी ने कहा कि वह अपने मंत्रिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
हालांकि, यह पूछे जाने पर कि क्या उनके मंत्रिमंडल में सिर्फ पुराने चेहरों को ही जगह दी जाएगी या नए विधायकों को भी शामिल किया जा सकता है, धामी ने कहा कि इस संबंध में अभी होमवर्क चल रहा है और विचार विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
एक प्रश्न के उत्तर में धामी ने कहा कि पार्टी में अधिकतर नेताओं के उनसे उम्र और अनुभव में बड़े होने के बावजूद उनके साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी में सभी नेता आदरणीय हैं और मैं सम्मान के साथ उनसे मार्गदर्शन लेकर सभी के सहयोग से काम करूंगा।’’
उन्होंने कहा कि समय कम होने तथा कोविड-19 की विकट परिस्थिति के बावजूद अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की चुनौती आसानी से पार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों द्वारा किए गए जनहित के कार्यों को वह आगे बढाएंगे और जनता की सेवा का प्रयास करेंगे जिससे पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के रास्ते में कोई चुनौती नहीं आएगी।
प्रदेश में कांग्रेस से मिलने वाली टक्कर के बारे में पूछे जाने पर धामी ने कहा, ‘‘हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जमीन पर काम करने वाले लोग हैं जो जनता की सेवा करते हैं और उनसे सीधा संपर्क रखते हैं। हमें टक्कर देने की स्थिति में कोई नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।