धामी ने छह पीआरओ नियुक्त किये, तीन आरएसएस के साथ करेंगे समन्वय

By भाषा | Updated: August 14, 2021 17:23 IST2021-08-14T17:23:47+5:302021-08-14T17:23:47+5:30

Dhami appoints six PROs, three will coordinate with RSS | धामी ने छह पीआरओ नियुक्त किये, तीन आरएसएस के साथ करेंगे समन्वय

धामी ने छह पीआरओ नियुक्त किये, तीन आरएसएस के साथ करेंगे समन्वय

देहरादून, 14 अगस्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छह जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) नियुक्त किए हैं, जिनमें से तीन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उसके आनुषांगिक संगठनों के साथ समन्वय का काम सौंपा गया है।

ये नियुक्तियां छह अगस्त को अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद बर्धन द्वारा जारी एक आदेश के माध्यम से की गईं।

तीन जनसंपर्क अधिकारियों (पीआरओ) - भजराम पंवार, गौरव सिंह और राजेश सेठी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके आनुषांगिक के साथ समन्वय का काम सौंपा गया है।

आदेश में कहा गया है कि पंवार मुख्यमंत्री के सरकारी आवास स्थित उनके शिविर कार्यालय से, सिंह सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय से और सेठी मुख्यमंत्री के विधानसभा शिविर कार्यालय से संघ पदाधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे।

उनका काम संघ और उनके आनुषांगिक संगठनों के लिए समय आरक्षित करना और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों से निपटना होगा।

आरएसएस के सूत्रों ने यहां कहा कि संगठन के लिए काम कर चुके अधिकारियों के सीएमओ में होने से संघ द्वारा उठाई गई समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।

अन्य तीन पीआरओ- प्रमोद जोशी, नंदन सिंह बिष्ट और मुलायम सिंह रावत भी पूर्व में भाजपा से जुड़े रहे हैं।

जोशी और बिष्ट मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मामलों को देखेंगे जबकि रावत आम लोगों की शिकायतों और सुझावों को देखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhami appoints six PROs, three will coordinate with RSS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे