घर के पास खाने, शराब पीने से मना करने वाले ढाबा मालिक की हत्या

By भाषा | Updated: November 16, 2020 22:30 IST2020-11-16T22:30:44+5:302020-11-16T22:30:44+5:30

Dhaba owner refused to eat or drink near home | घर के पास खाने, शराब पीने से मना करने वाले ढाबा मालिक की हत्या

घर के पास खाने, शराब पीने से मना करने वाले ढाबा मालिक की हत्या

नयी दिल्ली, 16 नवंबर उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अपने मकान के पास खाने और शराब पीने से मना करने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति की दो लोगों ने कथित रूप से चाकू मार कर हत्या कर दी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान राजेश के रूप में हुई है। वह अपने घर के पास ही ढाबा चलाता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, घटना रविवार रात की है। राजेश ने दोनों आरोपियों को घर के पास खाने और शराब पीने से मना किया, जिसे लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। झगड़ा बढ़ने पर आरोपियों में से एक ने राजेश के सीने में चाकू मारा और वहां से फरार हो गया।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजेश को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इलाके के पुलिस उपायुक्त वैजयंत आर्य ने बताया, ‘‘हमने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 302 (हत्या) और 34 (समान मंशा से कई लोगों द्वारा किया गया अपराध) में मामला दर्ज कर लिया है।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से राजकुमार (22) और दीपक(23) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhaba owner refused to eat or drink near home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे