नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 मामलों में पिछले कुछ हफ्तों में महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की जा रही है। मगर इसके बावजूद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ताजा नोटिस जारी करते हुए शेड्यूल्ड इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध को और भी आगे बढ़ाने का फैसला किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि भारत में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अगली सूचना तक निलंबित रहेंगी। यह प्रतिबंध सभी कार्गो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों या डीजीसीए द्वारा अनुमोदित विशेष उड़ानों पर लागू नहीं है। ऐसे में एयर बब्ब्ल व्यवस्था पर भी इसका असर नहीं पड़ेगा।
बताते चलें कि भारत में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 28 फरवरी यानि की आज तक प्रतिबंध लागू है। देश में ऐसी उड़ानें 23 मार्च 2020 से कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित हैं। एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं, जो फिलहाल के लिए जारी हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर तो प्रतिबंध लगा रहा है, लेकिन कार्गो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और एयर बब्ब्ल व्यवस्था पर भी इसका असर नहीं पड़ रहा।