देवेंद्र फड़नवीस का उद्धव ठाकरे सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- मुंबई में कोविड-19 से हुई 950 मौतों को छुपाया जा रहा है

By भाषा | Updated: June 16, 2020 06:18 IST2020-06-16T05:31:02+5:302020-06-16T06:18:03+5:30

भाजपा नेता व पूर्व सीएम दवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे सरकार पर मौतों के आंकड़ा को छिपाने का आरोप लगाया है।

Devendra Fadnavis's big charge on Uddhav Thackeray government, said - 950 deaths from Kovid-19 in Mumbai are being hidden | देवेंद्र फड़नवीस का उद्धव ठाकरे सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- मुंबई में कोविड-19 से हुई 950 मौतों को छुपाया जा रहा है

देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

Highlightsपूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा, ‘‘बृहन्मुंबई नगरपालिका परिषद् (बीएमसी) ने आईसीएमआर के दिशानिर्देशों का पालन करने से इंकार कर दिया है?महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाए, ‘‘मृत्यु समीक्षा समिति ने 451 मौतों को गैर कोविड मौत बताया है।

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के कारण हुई कम से कम 950 मौतों की जानकारी नहीं दी है जो आईसीएमआर के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। यह बात भाजपा नेता देवेन्द्र फड़नवीस ने सोमवार को कही। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में फडणवीस ने कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण (मुंबई में) हुई करीब 950 मौतों की सूचना नहीं है।

यह काफी गंभीर मामला है, साथ ही खतरनाक भी।’’ राज्य सरकार के मुताबिक, कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित मुंबई में 14 जून तक मरने वालों की संख्या 2182 है। फड़नवीस ने दावा किया कि मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में हुई 950 मौतों में से 500 के बारे में मृत्यु समीक्षा समिति को भी जानकारी नहीं दी गई। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाए, ‘‘मृत्यु समीक्षा समिति ने 451 मौतों को गैर कोविड मौत बताया। बहरहाल, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आईसीएमआर) के दिशानिर्देशों के मुताबिक ये सभी मौत कोविड-19 के कारण हुईं।’’

उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि किसके दबाव में समिति ने मौतों को गैर कोविड-19 मौत बताया। पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा, ‘‘बृहन्मुंबई नगरपालिका परिषद् (बीएमसी) ने आईसीएमआर के दिशानिर्देशों का पालन करने से इंकार कर दिया है और कुछ मौतों को कोविड-19 के कारण नहीं बताया गया।

आईसीएमआर के स्पष्ट दिशानिर्देश के बावजूद मृत्यु समीक्षा समिति ने उन मौतों को गैर कोविड-19 मौत क्यों बताया?’’ उन्होंने कहा कि समिति की कार्रवाई न केवल निंदनीय है बल्कि आपराधिक प्रकृति की है। उन्होंने कहा, ‘‘एक और घटना है जिसमें मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में 500 मौतों की जानकारी मृत्यु समीक्षा समिति को नहीं भेजी गई। मैं जानना चाहता हूं कि राज्य सरकार क्या कार्रवाई करने जा रही है।’’ उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

Web Title: Devendra Fadnavis's big charge on Uddhav Thackeray government, said - 950 deaths from Kovid-19 in Mumbai are being hidden

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे