Covid-19: देवेंद्र फड़नवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी, कहा- मुंबई में लैब की क्षमता 10 हजार तो फिर क्यों किए जा रहे सिर्फ 4 हजार टेस्ट

By सुमित राय | Updated: June 4, 2020 17:41 IST2020-06-04T17:21:01+5:302020-06-04T17:41:31+5:30

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मुंबई में कोविड-19 की परीक्षणों की घटती संख्या और बढ़ती मृत्यु पर चिंता व्यक्त की है और सीएम उद्धव ठाकरे को इस बारे में चिट्ठी लिखी है।

Devendra Fadnavis writes to CM Uddhav Thackeray expressing concern over 'decreasing number of COVID19 tests in Mumbai & increasing fatalities | Covid-19: देवेंद्र फड़नवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी, कहा- मुंबई में लैब की क्षमता 10 हजार तो फिर क्यों किए जा रहे सिर्फ 4 हजार टेस्ट

देवेंद्र फड़नवीस ने पत्र लिखकर उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कोरोना को लेकर चिंता व्यक्त की है। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर चिंता व्यक्त की है।उन्होंने कहा कि मुंबई की लैब में हर दिन 10 हजार टेस्ट की क्षमता है, लेकिन प्रतिदिन केवल 3500-4000 परीक्षण किए जा रहे हैं।

कोरोना वायरस का कहर महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक राज्य में करीब 75 हजार लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके है। इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर मुंबई में कोरोना वायरस की परीक्षणों की घटती संख्या और बढ़ती मृत्यु पर चिंता व्यक्त की है।

देवेंद्र फड़नवीस ने उद्धव ठाकरे से कहा कि मुंबई की प्रयोगशालाओं में हर दिन 10,000 नमूनों का परीक्षण करने की क्षमता है, लेकिन प्रति दिन केवल 3500-4000 परीक्षण किए जा रहे हैं।

महाराष्ट्र के आधे से ज्यादा केस मुंबई से आए हैं सामने

देशभर में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं और राज्य में सबसे ज्यादा मरीज मुंबई में ही है। महाराष्ट्र के आधे मरीज मुंबई में सामने आए हैं और शहर में अब तक 43,492 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं और सक्रिय केस 24,597 हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं अब तक 74860 लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र मे अब तक कोरोना वायरस से 74860 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 2587 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी है। महाराष्ट्र में अब तक 32329 लोग ठीक हो चुके हैं और कोरोना के 39944 एक्टिव केस मौजूद हैं।

मुंबई के धारावी में कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं 1872 लोग

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने बताया कि मुंबई के धारावी इलाके में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1872 हो गई है। वहीं, अब तक धारावी में कोरोना के चलते 71 लोगों की जान जा चुकी है।

Web Title: Devendra Fadnavis writes to CM Uddhav Thackeray expressing concern over 'decreasing number of COVID19 tests in Mumbai & increasing fatalities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे