पृथ्वीराज चव्हाण ने लगाया फड़नवीस पर आरोप, कहा- वह AMU छात्रों के 'छेड़छाड़ किए हुए वीडियो' कर रहे हैं पोस्ट 

By भाषा | Published: December 18, 2019 03:18 PM2019-12-18T15:18:50+5:302019-12-18T15:18:50+5:30

जिस कथित छेड़छाड़ वाले वीडियो का पृथ्वीराज चव्हाण ने संदर्भ दिया, उसे देवेंद्र फड़नवीस सहित कई भाजपा नेताओं ने पिछले दो दिन में ट्वीट किया।

Devendra Fadnavis posting 'doctored video' out of desperation says prithviraj Chavan | पृथ्वीराज चव्हाण ने लगाया फड़नवीस पर आरोप, कहा- वह AMU छात्रों के 'छेड़छाड़ किए हुए वीडियो' कर रहे हैं पोस्ट 

File Photo

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस पर “हताशा के चलते” अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों के प्रदर्शन के “छेड़छाड़ किए हुए वीडियो” ऑनलाइन पोस्ट करने का बुधवार को आरोप लगाया। चव्हाण ने कहा कि फडणवीस को “नफरत से भरी” सूचनाओं के प्रसार से बचना चाहिए। 

फड़नवीस महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। उन्होंने ऑल्ट न्यूज की एक खबर टैग की, जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान “हिंदू विरोधी” नारे नहीं लगाए थे। 

चव्हाण ने ट्वीट में कहा, “यह देखना दुखद है कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस हताशा में आकर छेड़छाड़ वाले वीडियो पोस्ट कर रहे है। उनको या उनके कार्यालय को वीडियो की प्रामाणिकता जांचनी चाहिए।” 

गौरतलब है कि जिस कथित छेड़छाड़ वाले वीडियो का चव्हाण ने संदर्भ दिया, उसे फड़नवीस सहित कई भाजपा नेताओं ने पिछले दो दिन में ट्वीट किया। पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने लिखा, “पूर्व गृह मंत्री और विपक्ष के जिम्मेदार नेता के तौर पर उन्हें नफरत से भरी और संभावित फर्जी सूचनाओं के प्रसार से बचना चाहिए।” 

रविवार को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एएमयू के सैकड़ों छात्रों की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। उन्हें तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े थे।

Web Title: Devendra Fadnavis posting 'doctored video' out of desperation says prithviraj Chavan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे