Maharashtra: क्या धनंजय मुंडे छोड़ेंगे मंत्री की कुर्सी? सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मांगा इस्तीफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 4, 2025 10:40 IST2025-03-04T10:38:18+5:302025-03-04T10:40:42+5:30

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने मंत्री धनंजय मुंडे को इस्तीफा देने का निर्देश दिया है। उम्मीद है कि मुंडे मंगलवार को अपना इस्तीफा सौंप देंगे।

Devendra Fadnavis asked Dhananjay Munde to resign from the post of minister | Maharashtra: क्या धनंजय मुंडे छोड़ेंगे मंत्री की कुर्सी? सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मांगा इस्तीफा

Maharashtra: क्या धनंजय मुंडे छोड़ेंगे मंत्री की कुर्सी? सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मांगा इस्तीफा

Maharashtra:  महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपी बनाए जाने की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिये कहा है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार रात को फडणवीस से मुलाकात की और देशमुख हत्या मामले में अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ​​द्वारा दायर आरोपपत्र तथा दो अन्य संबंधित मामलों के नतीजों पर चर्चा की, जिनमें कराड को आरोपी नंबर एक बनाया गया है। एक सूत्र ने बताया, ‘‘फडणवीस ने धनंजय मुंडे से आज मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा है।’’

राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मुंडे बीड जिले के परली से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक हैं। इससे पहले वह बीड के संरक्षक मंत्री थे। वर्तमान में राकांपा प्रमुख अजित पवार पुणे के साथ-साथ बीड जिले के संरक्षक मंत्री हैं। बीड के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश करने पर अगवा कर लिया गया और प्रताड़ित किया गया था, इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।

राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने 27 फरवरी को देशमुख की हत्या और दो संबंधित मामलों में बीड जिले की एक अदालत में 1,200 से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया। सरपंच की हत्या, अवाडा कंपनी से पैसे ऐंठने की कोशिश और कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर हमला करने के तीन अलग-अलग मामले बीड के केज थाने में दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कठोर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया है। अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी अब भी फरार है। 

Web Title: Devendra Fadnavis asked Dhananjay Munde to resign from the post of minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे