आंध्र प्रदेश: कॉलेज ने 75% अटेंडेंस न होने की वजह से छात्रों को बनाया बंधक, छत पर किया हंगामा

By धीरज पाल | Updated: September 30, 2018 05:26 IST2018-09-30T05:26:04+5:302018-09-30T05:26:04+5:30

आंध्र प्रदेश के जवाहर लाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी में छात्रों को कक्षाओं में कम फीसदी उपस्थिति दर्ज कराने की वजह से उन्हें बंधक बनाया गया। एएनआई की खबर के मुताबिक कॉलेज के छात्रों को कम उपस्थि दर्ज कराने की वजह से उन्हें कॉलेज में ही रोक दिया गया।

detained for having less than 75% attendance,against JNTUK's | आंध्र प्रदेश: कॉलेज ने 75% अटेंडेंस न होने की वजह से छात्रों को बनाया बंधक, छत पर किया हंगामा

आंध्र प्रदेश: कॉलेज ने 75% अटेंडेंस न होने की वजह से छात्रों को बनाया बंधक, छत पर किया हंगामा

नई दिल्ली, 30 सितंबर: आंध्र प्रदेश के जवाहर लाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी में छात्रों को कक्षाओं में कम फीसदी उपस्थिति दर्ज कराने की वजह से उन्हें बंधक बनाया गया। एएनआई की खबर के मुताबिक कॉलेज के छात्रों को कम उपस्थि दर्ज कराने की वजह से उन्हें कॉलेज में ही रोक दिया गया। इसके बाद छात्रों ने इसका विरोध किया और कॉलेज की छत पर चढ़ गए। 


बताया जा रहा है कि कॉलेज में छात्रों को 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज करानी होती है। कुछ छात्र इसके विरोध में कॉलेज की छत पर चढ़ गए। छात्रों ने बताया कि उनका 75 पर्सेंट से कम अटेंडेंस होने की वजह से उन्हें बंधक बनाया गया। उन्होंने कहा कि जबकि यूनिवर्सिटी का नियम सिर्फ 65 फीसदी अटेंडेंस का है। 


कॉलेज के छात्र राम ने बताया कि , 'कम अटेंडेंस के चलते हमें कॉलेज में रोक कर रखा गया। राम ने बताया कि यूनिवर्सिटी का नियम है कि 65 फीसदी तक छात्रों की उपस्थिति होनी चाहिए। जबकि हमारा कॉलेज में जिन छात्रों का 75 फीसदी से कम अटेंडेंस है उन्हें बधक बनाया गया। जो यूनिवर्सिटी नियम के खिलाफ है। हम इस सेमेस्टर के लिए पुराना नियम ही चाहते हैं।
 

Web Title: detained for having less than 75% attendance,against JNTUK's

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे