कोविड-19 की उत्पति की तेजी से जांच के लिए विस्तृत प्रणाली की जरूरत : विदेश मंत्रालय

By भाषा | Updated: April 1, 2021 22:33 IST2021-04-01T22:33:40+5:302021-04-01T22:33:40+5:30

Detailed system needed for rapid investigation of production of Kovid-19: Ministry of External Affairs | कोविड-19 की उत्पति की तेजी से जांच के लिए विस्तृत प्रणाली की जरूरत : विदेश मंत्रालय

कोविड-19 की उत्पति की तेजी से जांच के लिए विस्तृत प्रणाली की जरूरत : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, एक अप्रैल कोरोना वायरस की उत्पति को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अध्ययन के बारे में विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 की उत्पति की तेजी से जांच के लिए विस्तृत प्रणाली की जरूरत है।

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘‘ हमने कोविड-19 की उत्पत्ति को लेकर हाल ही में जारी डब्ल्यूएचओ के वैश्विक अध्ययन को देखा है । रिपोर्ट कोविड-19 महामारी की उत्पत्ति स्थापित करने की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम है ।’’

कोरोना वायरस पर डब्लयूएचओ के अध्ययन पर मंत्रालय ने कहा कि इसमें कोविड-19 महामारी की उत्पति के संबंध में चार रास्तों का उल्लेख है लेकिन साथ ही क्षेत्र में अगले चरण के अध्ययन की जरूरत को रेखांकित किया गया है ।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि रिपोर्ट में ठोस निष्कर्षो तक पहुंचने के लिये आगे और आंकड़ों और अध्ययन की जरूरत पर जोर दिया गया है ।

बयान में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने अध्ययन दल को आंकड़े एकत्र करने में पेश आई पेशानियों और देरी के विषय को अलग से उठाया ।

मंत्रलाय ने कहा, ‘‘ हम महानिदेशक की उम्मीदों का पूरा समर्थन करते हैं जिसमें उन्होंने समय पर एवं समग्र आंकड़े साझा करने सहित भविष्य में मिलकर अध्ययन करने की आशा जतायी है । ’’

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अतिरिक्त मिशन तैनाती की तैयारी का स्वागत करते हैं। इसके साथ ही हम सभी पक्षकारों के साथ कोविड-19 की उत्पत्ति की समग्र एवं विशेषज्ञों के नेतृत्व में तेजी से जांच की जरूरत समझते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Detailed system needed for rapid investigation of production of Kovid-19: Ministry of External Affairs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे