जम्‍मू-कश्‍मीर के कई शहरों पर सीजफायर के बावजूद पाकिस्‍तान के ड्रोनों का हमला, कई कस्‍बों में ब्‍लैकआउट

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 10, 2025 21:38 IST2025-05-10T21:21:29+5:302025-05-10T21:38:09+5:30

मिलने वाले समाचारों में कहा गया है कि पाक सेना ने एलओसी पर नौशहरा, अखनूर, और सुंदरबनी इलाकों में तोपखानों के मुंह खोलते हुए भीषण गोलाबारी आरंभ कर दी थी। फिलहाल कश्मीर सीमा पर होने वाली गोलाबारी की पुष्टि नहीं हेा पाई थी।

Despite ceasefire, Pakistan's drones attacked many cities of Jammu and Kashmir, blackout in many towns | जम्‍मू-कश्‍मीर के कई शहरों पर सीजफायर के बावजूद पाकिस्‍तान के ड्रोनों का हमला, कई कस्‍बों में ब्‍लैकआउट

जम्‍मू-कश्‍मीर के कई शहरों पर सीजफायर के बावजूद पाकिस्‍तान के ड्रोनों का हमला, कई कस्‍बों में ब्‍लैकआउट

जम्मू: अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान और हिन्दुस्तान के बीच मध्यस्थता कर जिस सीजफायर को पांच बजे से लागू करने की घोषणा की गई थी, पाक सेना ने तीन घ्ंाटों के भीतर ही उसकी धज्जियां उड़ां दीं। पाक सेना ने एलओसी और इंटरनेशनल बार्डर के कई सेक्टरों में गोलाबारी आरंभ कर दी गई थी। इसके लिए वह भारी तोपखानों का भी सहारा ले रहा था।

मिलने वाले समाचारों में कहा गया है कि पाक सेना ने एलओसी पर नौशहरा, अखनूर, और सुंदरबनी इलाकों में तोपखानों के मुंह खोलते हुए भीषण गोलाबारी आरंभ कर दी थी। फिलहाल कश्मीर सीमा पर होने वाली गोलाबारी की पुष्टि नहीं हेा पाई थी।

पाक सेना ने सीजफायर को तोड़ते हुए इंटरनेशनल बार्डर पर भी 120 एमएम मोर्टार तथा मीडियम आर्टिलरी से गोले बरसाने आरंभ किए थे। रक्षा सूत्रों का कहना था कि भारतीय पक्ष भी पाक सेना द्वारा फिर से आरंभ की गई गोलाबारी का भरपूर जवाब दे रहा था।

हालांकि कठुआ के सांजी मोड़ इलाके में ड्रोन हमलों की सूचनाएं भी मिली हैं। पर इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी। पर लोगों द्वारा इन ड्रोनों की वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर की जा रही थीं।

हालत यह हैं कि दोनों मुल्कों के बीच सीजफायर की घोषणा के बावजूद जम्मूवासी दहशतजदा हैं। यह दहशत कितनी है इससे स्पष्ट होता था कि जम्मू के कई इलाकों में लोगों ने ब्लैकआउट कर रखा था और वे लाइटें जलाने का खतरा मोल नहीं लेना चाहते थे।

Web Title: Despite ceasefire, Pakistan's drones attacked many cities of Jammu and Kashmir, blackout in many towns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे