Jammu Kashmir Encounter: मौका दिए जाने के बावजूद 3 आतंकवादियों ने नहीं किया समर्पण, सेना ने किया ढेर

By भाषा | Published: October 7, 2020 07:50 PM2020-10-07T19:50:46+5:302020-10-07T19:50:46+5:30

अधिकारियों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) की 44वीं इकाई ने रात साढ़े आठ बजे के आसपास अभियान रोक कर आतंकवादियों को समर्पण करने का मौका दिया।

Despite being given a chance, 3 terrorists did not surrender, army killed | Jammu Kashmir Encounter: मौका दिए जाने के बावजूद 3 आतंकवादियों ने नहीं किया समर्पण, सेना ने किया ढेर

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsइस दौरान सुरक्षा बलों ने कुछ प्रबुद्ध स्थानीय लोगों को बुलाकर उनसे आतंकवादियों को समझाने के लिए कहा गया। घेराबंदी करने के बाद 44 आरआर के कमांडिंग अफसर कर्नल ए के सिंह और उनके दल ने आतंकवादियों को समझाने बुझाने का निर्णय लिया।सेना ने कुछ धार्मिक लोगों और स्थानीय व्यक्तियों को बुलाकर लाउड स्पीकर पर उनसे घोषणा करवाई कि आतंकवादी समर्पण कर दें।

श्रीनगर:  जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों को कई बार समर्पण करने को कहा गया और इसके लिए समय भी दिया गया लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद उन्हें मार गिराया गया। अभियान कल शाम चार बजे शोपियां जिले के सुगन क्षेत्र में शुरू हुआ।

भारतीय सेना के अधिकारियों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) की 44वीं इकाई ने रात साढ़े आठ बजे के आसपास अभियान रोक कर आतंकवादियों को समर्पण करने का मौका दिया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने कुछ प्रबुद्ध स्थानीय लोगों को बुलाकर उनसे आतंकवादियों को समझाने के लिए कहा गया।

क्षेत्र की घेराबंदी करने के बाद 44 आरआर के कमांडिंग अफसर कर्नल ए के सिंह और उनके दल ने आतंकवादियों को समझाने बुझाने का निर्णय लिया। उन्होंने कुछ धार्मिक लोगों और स्थानीय व्यक्तियों को बुलाकर लाउड स्पीकर पर उनसे घोषणा करवाई कि आतंकवादी समर्पण कर दें।

अधिकारियों ने कहा कि समर्पण की अपील करने वाले लोगों पर आतंकवादियों ने हथगोले फेंके। इसके बाद भारतीय सेना ने दिन शुरू होते ही फिर से अभियान शुरू कर दिया। अधिकारियों के अनुसार तीनों आतंकवादियों को मार गिराने में ज्यादा समय नहीं लगा और अभियान समाप्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि तीनों आतंकवादी अल बद्र संगठन के थे। 

Web Title: Despite being given a chance, 3 terrorists did not surrender, army killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे