मध्यप्रदेश में छह हत्याओं में वांछित बदमाश की मुठभेड़ में मौत

By भाषा | Updated: December 4, 2020 13:34 IST2020-12-04T13:34:27+5:302020-12-04T13:34:27+5:30

Desired rogue died in encounter in six murders in Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश में छह हत्याओं में वांछित बदमाश की मुठभेड़ में मौत

मध्यप्रदेश में छह हत्याओं में वांछित बदमाश की मुठभेड़ में मौत

रतलाम, (मप्र) चार दिसंबर मध्यप्रदेश पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात रतलाम में मुठभेड़ में प्रदेश और पड़ोसी गुजरात में छह हत्याओं में वांछित 35 वर्षीय बदमाश को मार गिराया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सुशांत सक्सेना ने शुक्रवार को बताया कि वांछित बदमाश दिलीप देवल पर 30 हजार रूपए का इनाम था। रतलाम में खाररौद रोड पर देवल के साथ मुठभेड़ में पुलिस के दो उप निरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार रात को देवल के मिडटाउन कॉलोनी में अपने किराये के मकान पर आने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर उसे आत्मसमर्पण के लिये कहा। इस पर उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरु कर दी और जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया ।’’

सक्सेना ने बताया कि देवल को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि पुलिस आठ दिन से उसकी तलाश में थी। उसके पास से एक पिस्तौल बरामद किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Desired rogue died in encounter in six murders in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे