देशमुख जांच: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव सीताराम कुंटे प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए

By भाषा | Updated: December 7, 2021 16:45 IST2021-12-07T16:45:47+5:302021-12-07T16:45:47+5:30

Deshmukh probe: Former Maharashtra chief secretary Sitaram Kunte appears before Enforcement Directorate | देशमुख जांच: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव सीताराम कुंटे प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए

देशमुख जांच: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव सीताराम कुंटे प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए

मुंबई, सात दिसंबर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव सीताराम कुंटे मंगलवार को राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज धन शोधन के एक मामले में बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुख्य सलाहकार कुंटे पूर्वाह्न करीब 11 बजे दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट में एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने कुंटे को पहले भी तलब किया था लेकिन व्यस्त होने की वजह से वह पेश होने में विफल रहे थे।

निदेशालय ने वरिष्ठ राकांपा नेता देशमुख को करोड़ो रुपये के धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया है।

विदित है कि प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में निलंबित मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का बयान महाराष्ट्र पुलिस प्रतिष्ठान में कथित अनियमितताओं में करोड़ो रुपये के धन शोधन मामले की जांच के संबंध में दर्ज किया था। सिंह ने देशमुख पर गृह मंत्री रहने के दौरान भ्रष्टाचार करने और अनियमितताओं का आरोप लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deshmukh probe: Former Maharashtra chief secretary Sitaram Kunte appears before Enforcement Directorate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे